बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण की नई पहल,महाविद्यालय व के आई टी एम के मध्य हुए समझाते के तहत छात्राओं को तीन माह का व्यापक कंप्यूटर प्रशिक्षण देगा महाविद्यालय

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अमोड़ी(चंपावत)-
राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, 30 छात्राओं को 03 माह का कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यह पहल बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत की जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित और के.आई.टी.एम. डिग्री कॉलेज, खटीमा के प्रबंध निदेशक श्री कमल सिंह बिष्ट के बीच हुए समझौते के अनुसार, छात्राओं को 3 महीने का व्यापक कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में बच्चो के मध्य मनाया गया,स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राएं न केवल बुनियादी कंप्यूटर कौशल सीखेंगी बल्कि इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उन्नत विषयों के बारे में भी ज्ञान प्राप्त कर सकेंगी। प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग चम्पावत को इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया है। के.आई.टी.एम. डिग्री कॉलेज के प्रबंध निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्लेसमेन्ट व रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। यह पहल न केवल छात्राओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद करेगी बल्कि समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में बच्चो के मध्य मनाया गया,स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles