
खटीमा(उत्तराखंड) – हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा (ऊधम सिंह नगर) की हाईटेक सभागार में न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक, शहीद ऊधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट, और एच0डी0एफ0सी0 बैंक की ओर से रक्तदान-महादान के शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष कुमार द्वारा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 रीना सिंह, डॉक्टर अंजना भट्ट, डॉ उमेश कुमार, डॉ फखरुद्दीन राही, डॉक्टर सरिता कालाकोटी, डॉक्टर रेखा पांडे, डॉ नमिता सामंत की उपस्थिति में किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एस0वी0एस0 पडियार द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों-कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं की ओर से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया जिसके चलते कल 32 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
एचडीएफसी बैंक की ओर से वासिक अहमद, कमल भंडारी, कुमकुम पाल, अमीर अहमद, शहीद ऊधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट की ओर से गुरवीर सिंह, नवीन जोशी, अमित बोहरा तथा न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक की ओर से डॉक्टर सुभाष यादव, श्रीमती नेहा ज्याला उपस्थित हुए।
रक्तदान महादान शिविर के चलते इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष कुमार के साथ-साथ महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से डॉक्टर खिलानंद जोशी, गणित विभाग की ओर से डॉक्टर एस0वी0एस0 पडियार, डॉ नवीन मेहरा तथा बी०एड०विभाग की ओर से श्री मसरूर आलम, योग विभाग की ओर से डॉक्टर धीरज बिनवाल द्वारा रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर संध्या भट्ट, डॉक्टर अनुहारिका चौहान, डॉक्टर सोनिका रानी, डॉक्टर स्वाति जोशी, डॉक्टर गीता, अमन मण्डल, श्री महेश नाथ, भगवान सिंह, दिनेश सिंह, जानदार सिंह व महेश जोशी आदि उपस्थित रहे।






