NEWS 18 उत्तरप्रदेश उत्तराखंड की मुहिम, आपदा में देवभूमि के साथ पूरा देश

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- न्यूज 18 उत्तर प्रदेश उत्तराखंड ने चमोली त्रासदी के बाद प्रदेश के लिए मदद जुटाने के उद्देश्य से “देवभूमि के साथ देश” कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें समाज के तमाम क्षेत्रों में काम करने वाले दिग्गज शामिल हुए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व सीएम और अभी केंद्र में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्राकर्तिक आपदा से निपटने के अपने अनुभव साझा किये.

Advertisement
Advertisement

सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि आपदा के मामले सबसे ज़रूरी होता है समय रहते एक्शन में जुटना और चमोली में कई ज़िन्दगी बच पाईं क्योंकि रेस्क्यू ओपरेशन त्वरित ढंग से हो पाए. केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 2010 में आई आपदा के दौरान अपने अनुभवों को बताया. उन्होंने कहा तब पूरे प्रदेश में आपदा आई थी. ऐसे में उन्होंने हर प्रभावित इलाके में खुद पहुचने की कोशिश की. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि केदरनाथ आपदा के बाद उनके सामने दोबारा से व्यवस्था बनाने की चुनौती थी.

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने चमोली हादसे में एक्टिव रोल निभाया. हादसे को हुए एक हफ्ता हो चला है और अभी भी बचाव काम चल रहे हैं.

रविवार को हुए कार्यक्रम में न्यूज 18 ने उन लोगों को भी सलाम किया जिन्होंने मुश्किल हालात में अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाई।.. ये संदेश दिया गया कि आपदा की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है… साथ ही सामने आई उन वीरों की कहानी जिन्होंने देवदूत बनकर त्रासदी में फंसे लोगों की मदद की… अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जिंदगी बचाई..

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के अलावा यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, दतिया से मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जयपुर से राजस्थान के संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला और पटना से बिहार के पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

इसके साथ ही कार्यक्रम में कला और संस्कृति जगत के कई बड़े नाम भी जुड़े। उत्तराखंड के मशहूर गायक नरेंद्र नेगी के अलावा उत्तराखंड की मिट्टी से जुड़े रहने वाले जाने माने अभिनेता हेमंत पांडेय, अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी और सुनीता रजवार ने मुंबई से जुड़ीं। कार्यक्रम में पर्वतारोही लवराज सिंह, पर्यावरणविद डॉक्टर प्रमोद कांत, मौसम विज्ञानी के. सिद्धार्थ और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्सपर्ट अंजलि क्वात्रा भी जुड़ीं। साथ ही उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी अपने अनुभव और त्रासदी के सबक साझा किये। कार्यक्रम में उन देवदूतों के हौसले को सलाम किया गया जिन्होंने इन विपरीत परिस्थितियों में लोगों को मौत के मुंह से निकाला। इसके साथ उन लोगों से भी रूबरू होने का अवसर मिला जो मौत को मात देकर लौटे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *