अगले 48 घण्टे आप टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग पर नही कर सकते यात्रा,स्वाला पर भयंकर लेंड स्लाइड,एनएच ब्लॉक,देखिए वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखण्ड)- मानसून सीजन में पूरे उत्तराखण्ड में जगह जगह पहाड़ों के दरखने के मामले सामने आ रहे है।हालांकि शुक्र है कि लेंड स्लाइड की वजह से अभी तक बड़ी जनहानि नही हुई है।लेकिन लगातार पहाड़ों के दरखने से उत्तराखण्ड की आवाम की चिंताएं बढ़ रही है।ताजा मामले में कुमाऊं के टनकपुर पिथौरागढ़ मार्ग पर चम्पावत जिले में स्वाला के पास भयंकर लेंड स्लाइड का वीडियो सामने आया है जिसमे लगभग 200 मीटर इलाके की पूरी पहाड़ी दरक कर रोड से नीचे गिर रही है।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहाड़ी दरखने पर राहगीरों ने भाग कर अपनी जान बचाई है।स्वाला इलाके में लगभग 200 मीटर की पहाड़ी भूस्खलन की वजह से टूट कर नीचे गिर गई।यह पूरा वीडियो किसी राहगीर द्वारा मोबाइल पर सूट किया गया है।हालांकि इस लेंड स्लाइड में किसी जनहानि की सूचना नही मिली है।

लेकिन लेंड स्लाइड की वजह से लगभग 200 मीटर तक एनएच पूरी तरह बंद हो गया है।लेंड स्लाइड की वजह से जहां टनकपुर पिथौरागढ़ मार्ग पर यातायात पुरी तरह बंद हो चुका है।वही जिला प्रशासन ने अनुसार अगले 48 घण्टे तक मार्ग खुलने के आसार नही है।वही चम्पावत पुलिस प्रशासन ने भी स्वाला के आसपास पहाड़ों से गिर रहे बोल्डरों की वजह से आमजन को इस मार्ग से यात्रा ना करने की अपील की है।हालांकि प्रशासन सड़क मार्ग को खोलने की कवायद में जुद चुका है।लेकिन पूरी पहाड़ी के दरक कर नीचे गिरने की वजह से सड़क के जल्द खुलने के आसार फिलहाल कम ही है। स्वाला पर लेंड स्लाइड के वीडियो को देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि लेंड स्लाइड कितना खतनाक हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां एनसीसी स्थापना दिवस,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कुंदन शर्मा ने की शिरकत
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां एनसीसी स्थापना दिवस,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कुंदन शर्मा ने की शिरकत

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page