देहरादून(उत्तराखंड)- उत्तराखंड की आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है।आखिरकार चंपावत उप चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपने प्रत्यासी के नाम की घोषणा कर दी है।कांग्रेसी नेत्री निर्मला गहतोड़ी को कांग्रेस ने सीएम पुष्कर धामी के समक्ष अपना अधिकृत प्रत्यासी घोषित किया है।
आपको बता दें कुछ दिनों पहले ही भारत निर्वाचन आयोग ने चंपावत में उपचुनाव की घोषणा की थी। जिसके बाद से बीजेपी ने वहां पर उपचुनाव को लेकर चुनावी तैयारियां शुरू कर दी थी।साथ ही सीएम पुष्कर धामी को बीजेपी द्वारा एक दिन पहले ही प्रत्यासी बनाए जाने का पत्र जारी किया था।लेकिन कांग्रेस में प्रत्यासी को लेकर मंथन का दौर जारी था।अब कांग्रेस ने भी अपने अधिकृत प्रत्यासी के नाम की घोसना कर दी है।
हम आपको बता दे की 2022 के चुनाव में कैलाश गहतोड़ी चंपावत से दोबारा चुनाव जीते थे और सीएम धामी के लिए उप चुनाव लड़ने हेतु उन्होंने अपनी सीट से इस्तीफा दे सीट खाली कर दी थी।लेकिन उपचुनाव में लगातार पांच बार चंपावत विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले दो बार के विधायक हेमेश खर्कवाल प्रत्यासी के रूप में जब आगे नहीं आए तो कांग्रेस तभी से प्रत्यासी किसे बनाए इसी उधेड़ बुन में लगी थी।जिसके लिए कांग्रेस द्वारा उप चुनाव हेतु खटीमा विधायक भुवन कापड़ी,लोहाघाट विधायक खुशाल अधिकारी व अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी को प्रभारी बनाया था।साथ ही प्रत्यासी चयन हेतु राय शुमारी की जिम्मेदारी भी दी थी।जिसके बाद अब कांग्रेस ने आखिरकार आज वरिष्ट कांग्रेस नेत्री निर्मला गहतोड़ी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।अब देखना होगा कि प्रत्यासी चयन के बाद कांग्रेस कितनी मजबूती के साथ चंपावत उप चुनाव को लड़ती है।