तीन दिन बीतने पर भी नही मिल सका बनबसा के दैनिक जागरण पत्रकार कुंदन सिंह विष्ट का लापता पुत्र,पुलिस को भी अभी तक नहीं मिली कोई सफलता,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)चम्पावत जिले के बनबसा निवासी दैनिक जागरण के पत्रकार कुंदन सिंह विष्ट का छोटा पुत्र 14 वर्षीय प्रशांत विष्ट विगत तीन दिनों से लापता है। गुरूवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे घर से बगैर बताये वो कहीं चला गया, परिजनों द्वारा लगातार उसकी खोजबीन की जा रही है लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है l परिजनों ने गुमशुदा के सम्बन्ध में बनबसा पुलिस को भी अवगत कराया, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस के भी हाथ खाली नजर आ रहे है।

बच्चे की गुमशुदगी के तीन दिन बीत जाने पर भी लापता बच्चे का सुराग न लगने से परिजन खासे परेशान है l वहीं बच्चे की माँ ,दादी व अन्य परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। समय बीतने के साथ ही परिजन अनहोनी आशंका से भयभीत होने लगे हैं।

बच्चे के पिता कुंदन सिंह विष्ट का कहना है हम लोग विगत तीन दिनों से लगातार गुमशुदा बेटे को ढूढ़ने का रात दिन प्रयास कर रहे है, पुलिस को भी मामले से अवगत करा दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है l उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुमशुदा बच्चे की तलाश हेतु टीम गठित कर बच्चे को ढूंढने का प्रयास किये जाने की गुहार लगाई है। इस मामले में क्षेत्र के पत्रकारों ने भी चिंता व्यक्त करते हुए गुमशुदा बच्चे को जल्द से जल्द ढूढ़ने की पुलिस प्रशासन से मांग की है। जबकि बच्चे के पिता से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वार्ता कर गुमशुदा बच्चे को जल्द खोजे जाने को लेकर आश्वस्त किया है। वही जिले के पुलिस कप्तान को गुमशुदा बच्चे को जल्द से जल्द खोजने के लिए निर्देशित करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

वहीं इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जग्वाड़ ने बताया गुमशुदा बच्चे की तलाश के लिए तीन टीमें बनायीं गयी है, जो लगातार गुमशुदा की तलाश में है l पुलिस टीमों द्वारा गुमशुदा की तलाश जारी है।पुलिस द्वारा लापता बच्चे को जल्द से जल्द खोजने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page