लोहाघाट के बिशुंग गांव के हर्षित नौसेना में बने अधिकारी,चम्पावत जिले का नाम किया रोशन

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज राय(वरिष्ठ संवाददाता)

Advertisement
Advertisement

लोहाघाट(उत्तराखण्ड)- चम्पावत जिले के बिसुंग गांव निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षक नरेश सिंह देव के पुत्र हर्षित देव के नौसेना में अफसर बनने पर विशुंग गांव समेत पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। बचपन से ही होनहार हर्षित ने अपनी इंटर तक की पढ़ाई डी ए वी पब्लिक स्कूल लोहाघाट से पूर्ण की। हर्षित ने एन डी ए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर तीन वर्ष तक नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़कवासला पुणे तथा एक वर्ष इंडियन नेवल एकेडमी एजिमाला केरला से प्रशिक्षण प्राप्त कर 29 मई शुकवार को पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेकर वह नौसेना में लेफ्टिनेंट बने है।

Advertisement

हर्षित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता शिक्षक नरेश सिंह देव, माता चन्द्रकला, बड़े भाई कैप्टन अमित देव , बहन , डॉ मेघा देव व गुरुजनों को दिया है।हर्षित की सफलता से जहां बिसुंग गांव में ख़ुसी की लहर है।वही स्थानीय लोगो को भी गर्व है कि उनके गांव के होनहार बेटे ने लोहाघाट सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मिला सम्मान

हर्षित की सफलता पर विक्रम सिंह बोहरा, विनीता देव, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मनित शिक्षक नरेश राय, विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह माहरा, नगर बन पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा, डॉ एस एस देव, डी ए वी प्रबंधक बी सी मुरारी, एडवोकेट नवीन मुरारी, डी डी पांडेय, त्रिभुवन बोहरा, पी एस मेहता, सचिन जोशी, व्यापार संघ अध्यक्ष भैरव दत्त राय समेत जिले वासियों ने होनहार की सफलता पर उन्हें बधाई दी है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *