ओल्ड इज गोल्ड: भगत सिंह कोश्यारी के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार खटीमा पहुंचने पर उमड़ा बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम, भगत दा का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार खैरमकदम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत दा के प्रति उत्तराखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं का स्नेह एक बार फिर खटीमा में देखने को मिला। महाराष्ट्र में राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद भगत सिंह कोश्यारी जहां पहले ही उत्तराखंड पहुंच चुके थे। लेकिन लंबे समय बाद खटीमा पहुंचने पर उनसे मिलने वह उनका स्वागत करने खड़ी बाकी सभी जेष्ट व कनिष्ठ कार्यकर्ता उमड़ पड़े।

खटीमा के लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह परिसर में पूर्व सीएम कोश्यारी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि लोग अक्सर बड़ा पद मिलने पर ही किसी का स्वागत अभिनंदन करते हैं, लेकिन मेरे महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड पहुंचने पर जगह जगह जिस तरह स्थानीय जनता द्वारा जो प्यार मुझे मिल रहा है उससे मैं अभिभूत हूं।

उन्होंने कहा की उन्होंने राज्यपाल का पद छोड़ने की पीएम से कामना इसलिए की थी की उनके जीवन के जो दिन बचे वह उसे उत्तराखंड को समर्पित करना चाहते है।उत्तराखंड को सिर्फ राजनीति नही अन्य माध्यम से भी आगे बड़ाया जा सकता है।इसलिए उन्होंने तय किया है की उत्तराखंड को आगे बड़ाने व पलायन सहित विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में काम करने के लिए उन्होंने आगे के जीवन को उत्तराखंड प्रदेश को समर्पित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

उन्होंने कहा की वर्तमान में मुख्यमंत्री धामी व रक्षा राज्य मंत्री भट्ट भी उत्तराखंड के लिए बेहतर काम कर रहे है।वह भी आगे अब पलायन रोकथाम सहित उत्तराखंड को आगे बड़ाने का काम करेंगे। उत्तराखंड में रचनात्मक कार्यों को हम सभी को मिलजुलकर आगे बढ़ाना है। जब हम सब मिलजुल कर अपने प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे तो उत्तराखंड निश्चित ही आगे बढ़ेगा

खटीमा दौरे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद कोश्यारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के घर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री की माताजी को शॉल उड़ाकर केदारनाथ का प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इसके उपरांत वह अपने चंपावत दौरे के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, जिला महामंत्री बीजेपी सतीश गोयल, अमित पांडे, भैरव दत्त पांडे, महेंद्र सिंह दिगारी,हरीश जोशी, कामिल खान, नवीन बोरा,देवेंद्र चंद,संतोष अग्रवाल,गोविंद मेहता,सरदार राजपाल सिंह,किशन सिंह,विनोद जोशी,जीवन धामी, सतीश भट्ट,अंजू देवी,हेमा कन्याल,विमला बिष्ट, धाना भंडारी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सीएम धामी व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के खटीमा दौरे के बावजूद बीजेपी के वरिष्ट व कनिष्ट कार्यकर्ताओं के भगत दा के कार्यक्रम में उमड़ना चर्चाओं में रहा

शनिवार को हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट का खटीमा दौरा था। लेकिन दोनों ही नेताओं के खटीमा दौरे के बावजूद भी भगत दा के खटीमा आगमन पर उनके स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में खटीमा के सभी वरिष्ठ व कनिष्ट कार्यकर्ता देखे गए। जबकि उसी समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी कार्यक्रम खटीमा में ही दूसरे स्थान पर था। लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपने पुराने नेता भगत दा पर जो स्नेह वर्षों से बना हुआ है वह उनके आगमन पर देखने को मिला। खटीमा के सभी पुराने व नए कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग अतिथि ग्रह परिसर में पहुंचकर भगत दा का जोरदार खैरमकदम किया। क्या महिला क्या पुरुष का युवा सभी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उनके स्वागत को लेकर स्वागत स्थल पर मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं के अपार स्नेह को देखकर भगत दा अपने संबोधन के दौरान यह कहना नहीं भूल पाए कि खटीमा में मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी के बाद भी सभी कार्यकर्ताओं ने जिस तरह उनको प्यार और स्नेह दिखाया है वह उससे अभिभूत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page