तीरथ सरकार के सौ दिन पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी के नेतृत्व में खटीमा में किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- राज्य में तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने खटीमा में राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। खटीमा पहुंचे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने तीरथ सरकार के 100 दिनों को निराशाजनक बताते हुए वर्ष 2022 में राज्य में आप की सरकार बनने का दावा भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर : युवाओं के रोजगार के सपनो को साकार करता जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी,विभिन्न विभागों में चयनित बच्चों का जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा मुंह मिठा कर किया गया स्वागत, चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की करी कामना

गौरतलब है कि प्रदेश भर में शुक्रवार के दिन आम आदमी कार्यकताओ ने भाजपा की तीरथ सरकार के सौ दिन पूरा होने पर उसे निराशाजनक बताते हुए प्रदर्शन किए।इसी क्रम में सीमान्त खटीमा में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य की तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बीजेपी सरकार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार के 100 दिन काफी निराशाजनक रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बिगराबाग इलाके के तालाब में तैरता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा हड़कंप,सोमवार से लापता था मृतक युवक,जांच शुरू

वही आज खटीमा पहुंचे आप पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी राज्य की जनता के हित में कोई भी कार्य नहीं कर रही है। जनता बीजेपी सरकार से ऊब चुकी है आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में आप पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। वहीं इस डॉ यूनुस ने पार्टी ज्वाइन करने वाले नए कार्यकर्ताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर अनुज अग्रवाल,अमन दीप अरोड़ा,जसपाल सिंह,आदि दजनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, KITM कॉलेज खटीमा में संवाद 2025 के अंतर्गत पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles