तीरथ सरकार के सौ दिन पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी के नेतृत्व में खटीमा में किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- राज्य में तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने खटीमा में राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। खटीमा पहुंचे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूनुस चौधरी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने तीरथ सरकार के 100 दिनों को निराशाजनक बताते हुए वर्ष 2022 में राज्य में आप की सरकार बनने का दावा भी किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  विद्या भारती का प्रशिक्षण ले चुके शिक्षक आज की शैक्षिक कसौटी में दे रहे हैं अपनी अलग चमक,
राजकीय कॉलेजों में छात्रों के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं ये शिक्षक

गौरतलब है कि प्रदेश भर में शुक्रवार के दिन आम आदमी कार्यकताओ ने भाजपा की तीरथ सरकार के सौ दिन पूरा होने पर उसे निराशाजनक बताते हुए प्रदर्शन किए।इसी क्रम में सीमान्त खटीमा में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य की तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बीजेपी सरकार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार के 100 दिन काफी निराशाजनक रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिट एंड रन मामले में चंपावत पुलिस को मिली सफलता, एसआई ललित पांडे ने 40 सीसीटीवी के अवलोकन उपरांत आरोपी कार चालक को किया चिन्हित,वैधानिक कार्यवाही के नोटिस किया तामिल

वही आज खटीमा पहुंचे आप पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी राज्य की जनता के हित में कोई भी कार्य नहीं कर रही है। जनता बीजेपी सरकार से ऊब चुकी है आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में आप पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। वहीं इस डॉ यूनुस ने पार्टी ज्वाइन करने वाले नए कार्यकर्ताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर अनुज अग्रवाल,अमन दीप अरोड़ा,जसपाल सिंह,आदि दजनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *