गैरसेंड बजट सत्र से अपने गृह क्षेत्र लौटने पर खटीमा विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने भरी हुंकार,आखिरी सांस तक बेरोजगारों की लड़ाई लड़ने के संकल्प को कही बात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
भुवन कापड़ी,उपनेता प्रतिपक्ष व एमएलए खटीमा

ओल्ड पेंशन बहाली,गौशाला निर्माण,बेरोजगारी,वन भूमि में बसे लोगो को भूमि अधिकारी,स्वास्थ्य,शिक्षा सहित विभिन्न मुद्दे बजट सत्र में रखने की दी जानकारी

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी गैरसेंड बजट सत्र से अपने गृह क्षेत्र पहुंचने के बाद स्थानीय पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता में रूबरू हुए। एक निजी होटल सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में भुवन कापड़ी ने वर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि गैरसेंड में सरकार द्वारा आहूत बजट सत्र 13मार्च से 18मार्च तक रखा गया था।लेकिन विपक्ष के जनहित के सवालों से घबराकर सरकार ने बजट सत्र को 18 की जगह 16 मार्च को ही समाप्त कर दिया।

जबकि सरकार को चाहिए था कि बजट सत्र पर बजट को लेकर पक्ष विपक्ष पर परिचर्चा कराएं। साथ ही विभाग वार बजट पर चर्चा हो। लेकिन विपक्ष द्वारा प्रदेश के महंगाई बेरोजगारी कानून व्यवस्था सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल उठाए जाने पर विपक्ष से घबराकर बजट सत्र को 4 दिन में ही समाप्त कर दिया। इससे साफ जाहिर है कि प्रदेश सरकार को उत्तराखंड की जनता के मुद्दो से कोई सरोकार नहीं है।

एमएलए भुवन कापड़ी ने बजट सत्र पर सरकार को जनता के मुद्दो से भागने का आरोप लगाया। उप नेता प्रतिपक्ष कापड़ी ने कहा कि सरकार ने इस बजट सत्र ना तो बजट पर पक्ष विपक्ष पर पर्याप्त चर्चा कराई, न ही विपक्ष को जनहित के मुद्दों को उठाने दिया।विपक्ष के जन हित के सवालों से बचने के लिए सरकार ने बजट सत्र को चार दिन में ही समाप्त कर जनता के मुद्दो के साथ कुठाराघात किया।भुवन कापड़ी ने बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण में खटीमा विधानसभा के एक भी विषय के ना होने की बात कह अभिभाषण में खटीमा के 52 विषय जोड़े जाने की भी बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस से 280 पर्यटकों का दल पहुंचा टनकपुर,सभी पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत, मानसखंड यात्रा का भी हुआ शुभारम्भ

विधायक भुवन कापड़ी मैं इस अवसर पर बेरोजगारों की लड़ाई को अपनी अंतिम सांस तक लड़ने के संकल्प को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि उनके पुतले फूंक कर उनके गुमसुदा के पोस्टर छपवा कर उन पर कई तरीके से हमले कर उनके ध्यान को भटकाने का जो काम किया जा रहा है। वह इन चीजों से हरगिज़ घबराने वाले नहीं हैं वह अपनी अंतिम सांस तक बेरोजगारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे जब तक कि बेरोजगारों को प्रदेश में न्याय नहीं मिल जाता।

खटीमा में गौशाला निर्माण का भी विधायक कापड़ी ने रोड मैप रखा,

विधायक कापड़ी ने खटीमा विधानसभा में गौशाला निर्माण के मुद्दे पर भी कहा कि सरकार द्वारा शुरू किया गया गौशाला निर्माण अभी बजट के अभाव में जहां पूर्ण नहीं हो पाया है। वह गौशाला निर्माण को जैसे जल्द पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा की गौशाला निर्माण हेतु वह तीन बार सीएम से मिल चुके है। क्योंकि इस मामले में बजट सरकार को ही जारी करना है।अगर फिर भी किसी कारणवश सरकार द्वारा गौशाला का निर्माण पूर्ण नहीं होता है तो वह अपनी विधायक निधि से 25- 25 लाख के दो चरणों में कार्य करा कर इस गौशाला को पूर्ण करने का काम करेंगे। इसके लिए वहां पशुपालन मंत्री से वार्ता कर गौशाला निर्माण के अपने संकल्प को पूरा करने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में संपन्न हुई एडिशनल डायरेक्टर जनरल उत्तराखंड डायरेक्टेड मेजर जनरल अतुल रावत की बैठक में अपनी यूनिट का एनसीसी अधिकारी फर्स्ट ऑफिसर नरेंद्र सिंह रौतेला ने किया प्रतिनिधित्व

500 रुपए गैस सिलेंडर पर विधायक ने सरकार को घेरा

विधायक भुवन कापड़ी ने चुनाव के दौरान उनके द्वारा 500रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने के बयान पर भाजपा द्वारा हमलावर होने के सवाल पर बयान दिया की विपक्ष के मित्रो को जानकारी का अभाव है क्योंकि गैस के दाम कम करना सरकार के हाथ में होता है।उन्होंने भी चुनाव में सरकार आने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने की बात कही थी।कांग्रेस शासित राज्यो में गैस सिलेंडर पांच सौ रुपए में दिया भी जा रहा है। विधायक कापड़ी ने विपक्ष के साथियों से चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष के साथी डायरेक्टर मुख्यमंत्री से 500 का सिलेंडर मांगने में जहां डर रहे हैं, वहीं उनके माध्यम से सरकार से ₹500 सिलेंडर कराना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने बजट सत्र में भी प्रदेश सरकार से प्रदेश की जनता को ₹500 में सिलेंडर दिए जाने की बात रखी है।

बेरोजगारों की लड़ाई अंतिम सांस तक लडूंगा; एमएलए कापड़ी

खटीमा विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि वह बेरोजगारों की लड़ाई को अपनी अंतिम सांस तक लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारों को न्याय दिलाने का संकल्प लिया है इसलिए उन्हें कोई इस लड़ाई से पीछे नहीं हटा सकता है। प्रदेशभर के युवाओं को जब तक न्याय नहीं मिल जाता वह बेरोजगारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। साथ ही प्रदेश भर के बेरोजगारों की लड़ाई को अपनी अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे, उनका संकल्प उत्तराखंड के बेरोजगारों को न्याय दिलाना है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

विधायक निधि विधायक निधि खर्च ना करने के विपक्ष के आरोपों को विधायक कापड़ी ने बताया बेबुनियाद

विधायक भुवन कापड़ी ने विपक्ष के विधायक निधि खर्च न करने के आरोप को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि विधायक निधि के कार्य उन्होंने सबसे पहले देने का कार्य किया है, दो करोड़ 40 लाख के धन आवंटन करा चुके है उन पर कार्य हो चुके।विधायक निधि का बचा हुआ धन के कार्य मार्च लास्ट तक हो जायेगे।विधायक कापड़ी ने यह भी कहा की बिजली के पोलो के धन आवंटन हेतु जिला प्रशासन ने आठ माह का समय के लिया बाकी प्रस्ताओ की स्वीकृति के क्या हाल होने वह अंदाजा लगाया जा सकता है।फिलहाल उन्होंने कहा की विधायक निधि से दुगने प्रस्ताव वह जिला प्रशासन को दे चुके है।विपक्ष के लोगो से भुवन कापड़ी ने कहा की अगर वह विधायक निधि के कार्य की जानकारी चाहते है तो विधायक कार्यालय पर कभी भी आकर ले सकते है।अन्यथा वह जिला मुख्यालय के सीडीओ कार्यालय में पहुंच खटीमा विधायक निधि को पूरी जानकारी ले सकते है।विपक्ष के साथियों के विधायक निधि के आरोपों को विधायक कापड़ी ने बेबुनियाद करार दिया।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles