
खटीमा(उधम सिंह नगर)- भले ही आज पूरा देश श्रमिक दिवस मना रहा हो, लेकिन सीमांत खटीमा में खटीमा फाइबर कारखाने के कर्मचारी मजदूर दिवस के दिन भी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठने को मजबूर हैं। जी हां पिछले 8 दिनों से लगातार खटीमा तहसील परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे मजदूरों को न्याय नहीं मिल पाया है।
हम आपको बता दें कि खटीमा स्थिति खटीमा फाइबर कारखाने के द्वारा अपने कर्मचारियों को बिना नोटिस निकाले जाने का आरोप लगाते हुए खटीमा तहसील परिसर में लगभग खटीमा फाइबर कारखाने 98 कर्मचारी बीते 8 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वह लगातार श्रम विभाग व खटीमा प्रशासन से कंपनी द्वारा उनके बोनस व अन्य डीयूज आदि को दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं।
लेकिन अभी तक श्रम विभाग हो या प्रशासन उन्हें न्याय नहीं दिला पाया है। 1 मई मजदूर दिवस के दिन भी खटीमा फाइबर कारखाने के कर्मचारियों ने लगातार आठवें दिन अपना धरना प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर जारी रखा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अपील करी कि प्रशासन उन्हें जल्द से जल्द कंपनी द्वारा उनके बोनस व अन्य भुकतान दिलाए। ताकि बेरोजगार हो चुके सभी मजदूरों के परिवारों को कुछ आर्थिक राहत मिल सके।
धरना प्रदर्शन करने वाले श्रमिको में रमन दीप सिंह, लाल सिंह धामी,राहुल दानू,अनुपम कुमार,के पी सिंह, एन के पांडे,श्याम सिंह,अखिलेश्वर सिंह,आदि दर्जनों श्रमिक मौजूद रहे।






