राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन ने सूचना विभाग सभागार पिथौरागढ़ में गोष्टी का किया आयोजन,पत्रकारों के हितों की रक्षा को लेकर हुआ चिंतन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पिथौरागढ़(उत्तराखण्ड)- राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन ने मंगलवार को सूचना विभाग सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में मीडिया और पत्रकारिता जगत को मजबूत करने पर बल दिया गया। साथ ही पत्रकारों के हितों की रक्षा को लेकर भी चिंतन किया गया।

गोष्टी में वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के बाद तत्कालीन सरकार ने पत्रकारों का आजादी की लड़ाई में अहम योगदान को माना था। 16 सितंबर 1966 में सरकार ने पत्रकारों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रेस काउंसिल का गठन किया। जिसके बाद पत्रकारों के हितों का सभी संस्थान ध्यान देने लगे। तभी से इस दिन को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

सूचना विभाग सभागार में पीपीए के सलाहकार रमेश गड़कोटी के निर्देशन में सभी पत्रकार जहां एकत्र हुए। वही एसोंसिएशन के सचिव राकेश पंत के संचालन में हुए कार्यक्रम में पत्रकार अशोक पाठक, यशवंत महर, मयंक जोशी, दीपक गुप्ता, बृजेश तिवारी, राजुल पनेरु ने अपनी बाते रखी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

संगठन के अध्यक्ष विजय वर्धन उप्रेती ने प्रेस दिवस के महत्व, निष्पक्ष पत्रकारिता के अलावा संगठित होकर निष्पक्ष तरीके से काम करने की बाते कही।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

कार्यक्रम में पत्रकार, पूरन चंद्र द्विवेदी, भक्त दर्शन पांडे, राजेश पंगरिया, पंकज पाठक, मनोज चंद, नीरज कुमार गनकोटिया, विपिन गुप्ता, योगेश पाठक आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles