सड़क सुरक्षा पर खटीमा पुलिस व रेडक्रोस ने बच्चो की लगाई पाठशाला,पेंटिंग निबंध प्रतियोगिता भी की गई आयोजित,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- यातायात निदेशालय देहरादून द्वारा प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा माह जहां 18 जनवरी से 17 फरवरी तक बनाया जा रहा है वहीं पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर तमाम एक्टिविटीज की जा रही हैं। इन्हीं एक्टिविटीज के तहत खटीमा में आज खटीमा कोतवाली पुलिस व रेडक्रोस सोसायटी ने संयुक्त रूप से राणा प्रताप इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए यातायात नियमों की पाठशाला लगाई गई। इस दौरान खटीमा कोतवाली के एसएसआई लक्ष्मण सिंह व बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज होशियार सिंह ने जहां बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा छठ महोत्सव के सीएम धामी होंगे मुख्य अतिथि, संजय रेलवे पार्क छठ घाट पर भव्य छठ महोत्सव आयोजन की सभी तैयारी पूरी,सोमवार शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी वर्ती महिलाएं,पूर्वांचल के कलाकार मचाएंगे धमाल

रेडक्रोस सोसायटी के चेयरमैन विमल कुमार द्वारा भी स्कूली बच्चो को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से समझाया गया। वहीं इस अवसर पर पुलिस व रेडक्रोस खटीमा द्वारा यातायात सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चो के बीच सड़क सुरक्षा पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई गई। खटीमा कोतवाली के एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने इस दौरान कहा कि यातायात माह के दौरान आज खटीमा पुलिस द्वारा राणा प्रताप इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों का ज्ञान दिया गया है साथ ही उनकी इस दौरान यातायात सुरक्षा को लेकर पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई है ।सफल अभ्यर्थी बच्चों को पुलिस द्वारा 26 जनवरी के दिन पुरस्कृत किया जाएगा। यह अभियान लगातार एक माह तक सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा लगातार चला जाएगा।वही इस दौरान रेडक्रोस सोसायटी भी इस कार्यक्रम में पुलिस टीम के साथ रही।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; लोक आस्था के महापर्व छठ को खटीमा में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,सीएम धामी ने खटीमा नगर में आयोजित छठ महोत्सव में प्रतिभाग कर दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं,पूर्वांचल समाज की सैकड़ो महिलाओ ने डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य दे छठी मैया की करी पूजा अर्चना

चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएसआई लक्ष्मण सिंह और रेडक्रोस सोसाइटी के चैयरमैन विमल कुमार ने सयुंक्त रूप से किया। जिसमें 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को 26 जनवरी के दिन पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिसमे तीन प्रतिभागी चित्रकला से तथा तीन प्रतिभागी निबंध प्रतियोगिता से चुने जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पिछले तीन साल में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे देवभूमि उत्तराखंड ,पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार के प्रयास ला रहे हैं रंग

कार्यक्रम में बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज होशियार सिंह और रेडक्रोस सोसाइटी के सदस्य शादाब सैफ़ी, दिनेश कापड़ी, प्रेमराज गंगवार तथा विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य श्री रवीन्द्र प्रकाश पतं ने आयोजको का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर अध्यापक सतेंद्र कण्डारी, ललित मोहन जोशी, संजय कार्की, हरीश चंद मठपाल, अध्यापिका सुनीता गंगवार उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles