खटीमा (उधम सिंह नगर)- सीमान्त क्षेत्र खटीमा के मुंडेली स्थित तारा बाल संस्था में वसन्त पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा,खटीमा फाइबर के सीएमडी आर सी रस्तोगी व खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर शामिल हुए।
बसंत पंचमी के अवसर पर अवसर पर संस्था में बाबा विमलेश के निर्देशन में हवन एवं सरस्वती माता की आरती की गई,साथ ही सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर छोटे बच्चों के द्वारा योग के कठिन आसान प्रस्तुत किये गए।
हम आपको बता दे कि खटीमा के मुड़ेली निवासी बाबा बाबा बिमलेश के द्वारा 150 निर्धन, असहाय, बाल मजदूर बच्चों को निशुल्क प्राथमिक शिक्षा एवं योग शिक्षा प्रदान की जा रही है।बाबा विमलेश अपने प्रयासों से बिना किसी सराकरी मदद के इस संस्था का संचालन कर रहे है।इस संस्था की शुरुवात बाबा बिमलेश द्वारा अपने घर के छत की गई थी। जिसमें वह लगातार असहाय, निर्धन बाल मजदूर बच्चों को प्राथमिक शिक्षा और योग की कक्षाएं वर्तमान में भी संचालित कर रहे हैं।
बसंत पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं नानकमत्ता विधानसभा के विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने बच्चों के लिए योगाश्रम निर्माण हेतु 1 लाख रुपये की राशि संस्था के संचालक बाबा बिमलेश को सौपी।साथ ही आगे भी किसी भी प्रकार की मदद के लिए संस्था को पूर्ण भरोसा दिलाया गया।इस दौरान योग आसनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 बच्चों को सम्मानित किया गया। बसंत पंचमी के अवसर पर स्थानीय कवियों द्वारा कवियों का पाठ भी किया गया। कोई कार्यक्रम में मौजूद खटीमा फाइबर के सीएमडी डॉ आर सी रस्तोगी के द्वारा एक विकलांग बच्चे को इलेक्ट्रिक साइकिल एवं एक बच्चे के पढ़ाई आदि सभी खर्चे को स्वयं खर्च करने का जिम्मा उठाया गया। खटीमा के प्रतिष्ठित उद्योगपति आर सी रस्तोगी द्वारा संस्था को समय समय पर जरूरी मदद प्रदान की जाती रहती है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर, सीएमडी खटीमा फाइबर डॉ आर सी रस्तोगी,बीजेपी जिला मंत्री भुवन जोशी,मंडल अध्यक्ष बीजेपी किशोर जोशी,महेंद्र सिंह,बलविंदर सिंह बिल्ला,हरेंद्र सिंह,कैप्टेन दीवानी चन्द ,रवि मेहता,आदि लोग शामिल रहे।