77 वें स्वतंत्रता दिवस पर लायंस क्लब खटीमा ने खटीमा मुख्य चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का किया भव्य आयोजन,देशभक्ति के रंग से सराबोर रहा लॉयन क्लब सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था लायंस क्लब के द्वारा खटीमा के मुख्य चौक पर भव्य सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया।

देश के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर लायंस क्लब खटीमा द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान आयोजन में खटीमा व नानकमत्ता विधायक भुवन कापड़ी, गोपाल सिंह राना,एसडीएम तहसीलदार पुलिस कर्मचारियों, छात्र छात्राओ एवं नगर के सम्मानित नागरिकों द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया।


इस समारोह में राजकीय इंटर कॉलेज के NCC कैडेट्स व नोजगे स्कूल के छात्रो के बैंड ग्रुप तथा खटीमा बैंड वैलफ़ेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय धुने बजा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लॉयन क्लब अध्यक्ष एड मनोज तिवारी ने 77वे स्वतंत्रता दिवस की नगर वासियों को शुभकामनाएं दे सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम में शिरकत को पहुंचे सभी लोगो का आभार जताया।साथ ही देश के विकास में सभी को अपनी अपनी सहभागिता सुनश्चित करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: पिथौरागढ़ सेना भर्ती से लौट रहा मध्य प्रदेश के युवाओं का वाहन लोहाघाट में अनियंत्रित हो लोहावती नदी में गिरा,सड़क दुर्घटना ड्राइवर सहित में 9 युवा हुए घायल,

इस अवसर पर विधायक खटीमा भुवन कापड़ी विधायक नानक मता गोपाल सिंह राणा, मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह ,नगर पालिका अध्यक्ष सोनी राणा , उपजिलाधिकारी रवींद्र बिष्ट तहसीलदार खटीमा, सभासद असलम अंसारी , भा.ज.पा. नगर अध्यक्ष जीवन सिंह धामी, भाजापा के वरिष्ट नेता रमेश चंद्र जोशी, रामू भाई , सतीश गोयल , रमेश जोशी , सन्तोष अग्रवाल , रेणु भंडारी ,शशांक बिष्ट,पूर्व सभासद रासिद अंसारी ,मोहसीन बेग , नरेंद्र आर्या ,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सूरज राणा , सचिव छत्तर सिंह , किसान नेता प्रकाश तिवारी , थारु राणा परिषद के अध्यक्ष दान सिंह , पूर्व चेयरमैन पालिका वहीदुल्ला खां , एड सहाना बेगम , सुरेंद्र कौर हैप्पी ,शिक्षक नरेंद्र सिंह रौतेला , भगवान सिंह मेहता , सुनील बत्रा , लायन अध्यक्ष मनोज तिवारी , सचिव लायन संजय बंसल , कार्यक्रम संयोजक लायन रंजन अग्रवाल,लायन रवीश भटनागर ,लायन रमेश अग्रवाल, लायन अंकित पांडे , लायन अजय अग्रवाल, लायन मल्ली , लायन राकेश गुंबर , लायन मनोज गुलाटी लायन हेमंत बतरा , लायन अजय अग्रवाल ca , लायन सुदर्शन वर्मा आदि गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ सेना भर्ती को लेकर विभिन्न राज्यों से पहुंचे हजारों युवाओं का टनकपुर में उमड़ा जन सैलाब,सोमवार को सड़को में दिन भर रहा अफरा तफरी का माहौल,प्रशासन ने दिन भर में 93 बसों के माध्यम से पांच हजार से अधिक युवा भेजे पिथौरागढ़,इसके बावजूद भी व्यवस्थाएं हुई फेल,देर शाम तक हजारों युवा रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड सहित सड़को में जमाए हुए है डेरा

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page