एक सितंबर 1994 खटीमा गोलीकांड की बरसी पर सीएम धामी ने राज्य आंदोलन शहीदों की श्रद्धांजलि अर्पित,क्षैतिज आरक्षण पर जल्द विधेयक लाएगी सरकार:सीएम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- एक सितंबर 1994 खटीमा गोलीकांड की 29 वी बरसी कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंचे।इस अवसर पर खटीमा मुख्य चौक पर स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच सीएम ने राज्य आंदोलन के अमर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि से पहले सीएम ने शहीदों की मूर्तियों का अनावरण किया।इस अवसर पर राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को सीएम व केंद्रीय मंत्री द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।अपने संबोधन में सीएम ने खटीमा गोलीकांड के राज्य आंदोलनकारी अमर शहीदों को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने की बात कह उनके बहुमूल्य योगदान को याद किया।केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद स्थल पहुंचे।

भारी संख्या में राज्य आंदोलनकारियों व स्थानीय जनता ने भी राज्य आंदोलन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।सीएम ने इस अवसर पर 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को अगले शीत सत्र में विधेयक बनाने,राज्य आंदोलनकारियों की एक समान पेंशन सहित आंदोलनकारियों द्वारा रखे गए मांग पत्रों पर विचार करने की बात कही।वही कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्होंने खटीमा पहुंच राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार भी शहीदों के सपनो के अनुरूप उत्तराखंड राज्य के विकास को आगे बड़ा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज खटीमा और खटीमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता (एमओयू) हुआ साइन,एमओयू दोनों संस्थानों के बीच कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया

श्रधांजलि कार्यक्रम में खटीमा के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी,दान सिंह रावत,शिव शंकर भाटिया,रामू जोशी ,हरीश जोशी,नंदन सिंह खड़ायत,अमित पांडे,कपिल सामंत,भैरव दत्त पांडे,नवीन भट्ट,विधायक नानकमत्ता गोपाल सिंह राना,कमल जिंदल सहित जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में बड़े बकाएदारों पर एसडीएम आकाश जोशी ने कसा शिकंजा, ककराली गेट निवासी बकायेदार के कुर्कीशुदा आठ वाहनों को कब्जे में लेने के एसडीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को जारी किए आदेश
यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सीमांत क्षेत्र के युवा फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर दे रहे दस्तक,बनबसा के मोहित चंद"मन्नत" ने संतोष ट्राफी हेतु चयनित हो पहले ही मैच में दागा गोल,4-1 से जीती उत्तराखंड की टीम

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page