महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लायंस क्लब सेवा संस्था ने खटीमा के विभिन्न शिवालयों में किया गंगा जल का निशुल्क वितरण,क्लब के कार्यों की शिव भक्तों ने भी की सराहना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- महाशिवरात्रि के पुनीत पर्व पर लायंस क्लब सेवा ने खटीमा के विभिन्न शिवालयों में गंगा जल का वितरण किया। बनखंडी महादेव शिव मंदिर चकरपुर,श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर कंजाबाग,ओंकारेश्वर मंदिर अमाऊं, सनातन शिव मंदिर खटीमा और हनुमान मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों पर लायंस क्लब सेवा की टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: उपजिला चिकित्सालय परिसर में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार नें सोलर हैंड पम्प का किया शिलान्यास,सोलर हैंड पैंप के शुभारंभ के उपरांत मरीजों के मरीजों/तीमारदारों सहित अन्य लोगो को मिलेगा अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल

इस अवसर पर लायंस क्लब सेवा की टीम ने हजारों श्रद्धालुओं को शिव अर्चना हेतु गंगा जल वितरित गया। इस दौरान शिव भक्तों ने भी क्लब द्वारा चलाए जा रहे इस अनूठे प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की। क्लब अध्यक्ष लायन जितेंद्र पारूथी ने बताया कि शिवालय पहुंचकर भोले की अर्चना करने वाले हर शिव भक्त तक पवित्र गंगा जल पहुंचाने का क्लब ने प्रयास किया है और निकट भविष्य में भी जनता के बीच पहुंचकर जनोपयोगी कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत संचालित बारह दिवसीय “ई.डी.पी. कार्यशाला” का खटीमा महाविद्यालय में हुआ सफलतम समापन,

गंगा जल वितरण सेवा देने वालों में मुख्य रूप से क्लब सचिव डा उमेश कुमार सुनदास,कोषाध्यक्ष मनोज कन्याल, प्रोग्राम चेयरमैन अरविंद कुमार,डा सीमा सुनदास,रूमाना नकवी बड़वाल,इंदर नाथ गोस्वामी,अनुज अग्रवाल, न्यूविन अग्रवाल,दिनेश सुनेजा,बॉबी राठौर,कमल असवाल,दिया राठौर, कमल बिष्ट और एड राकेश बिष्ट आदि रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर चली दायित्वधारियों की एक्सप्रेस,सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 18 महानुभावों को सौंपे दायित्व,
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles