खटीमा MLA पुष्कर धामी के सीएम बनने पर पर क्या रहा उनके घर व विधानसभा में जश्न का माहौल ,पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी के परिजनों में खुशी की लहर है । पुष्कर धामी की माता जी और धर्म पत्नी ने खुशी का इजहार करते हुए उनसे राज्य के लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद जताई है । उनके घर में समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाकर जमकर ठुमके लगाए।साथ ही पूरी खटीमा विधानसभा में कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी व ढोल नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया गया है।

बेटे के मुख्यमंत्री बनने पर पुष्कर धामी की माता जी खुशी का इजहार करती हुई

मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट के रहने वाले पुष्कर सिंह धामी जहां पूर्व सैनिक के बेटे है जबकि उनका बचपन उधम सिंह नगर जिले के खटीमा इंडो नेपाल सीमा पर स्थित नगरा तराई गांव में बीता।जहां से उन्होंने अपनी इंटर तक कि शिक्षा ग्रहण की। लखनऊ विश्वविद्यालय से आपने उच्च शिक्षा प्राप्त की वही से आपने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से छात्र राजनीति में प्रवेश किया। पुष्कर सिंह धामी खटीमा से ही 2012 में खटीमा विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए। इसके बाद दूसरी टर्म में 2017 में भी पुष्कर धामी द्वारा ने चुनाव जीतकर विधानसभा में दोबारा प्रवेश किया। उन्होंने सरकार का हिस्सा बनकर एक बार भी काम नहीं किया।लेकिन वो लंबे समय से संगठन के लिए कार्य करते रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: उत्तराखण्ड में अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर अब लागू होगा “ग्रीन सेस” — राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर की नई पहल
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की धर्म पत्नी गीता धामी

जबकि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके खटीमा स्थित घर नगरा तराई गांव में ढोल नगाड़ों के बीच बीजेपी समर्थक जमकर थिरके। वही खटीमा मुख्य बाजार सहित पूरी विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी व ढोल नगाड़ों के साथ अपने विधायक के सीएम बनने का जश्न मनाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पिछले तीन साल में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे देवभूमि उत्तराखंड ,पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार के प्रयास ला रहे हैं रंग
मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आवास पर समर्थकों के जश्न का माहौल

बात अगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माता बिशना देवी की करे तो बेटे के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में उनके आंखों से खुशी के आंसू छलक आये।उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय शेर सिंह धामी अक्सर कहा करते थे कि एक दिन उनका बेटा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा।यह ख़ुसी उनने तो देख ली लेकिन बेटे के मुख्यमंत्री बनने से पहले ही वह चले गए।उनका बेटा बहुत मेहनती है वह मुख्यमंत्री के रूप में भी बढ़िया काम करेगा उन्हें पूर्ण विश्वास है।इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने भाजपा आलाकमान व खटीमा विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त किया कि इनके आशीर्वाद से ही आज धामी जी प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हो पाए है। वही उन्होंने कहा कि पुष्कर धामी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे । साथ ही प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; लोक आस्था के महापर्व छठ को खटीमा में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,सीएम धामी ने खटीमा नगर में आयोजित छठ महोत्सव में प्रतिभाग कर दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं,पूर्वांचल समाज की सैकड़ो महिलाओ ने डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य दे छठी मैया की करी पूजा अर्चना
मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी की माता जी, धर्मपत्नी व उनके दोनों बेटे
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles