गैरसैंण बजट सत्र के पहले दिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव का निर्णय को लेकर चम्पावत प्रभारी डॉ गणेश उपाध्याय ने बनबसा-टनकपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ली बैठक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा/टनकपुर(चंपावत)- गैरसैंण में बजट सत्र के पहले ही दिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव के निर्णय को सफल बनाएं जाने को लेकर चम्पावत जनपद प्रभारी डॉ गणेश उपाध्याय ने बनबसा-टनकपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता तथा गैरसैंण चलो अभियान के चम्पावत प्रभारी डॉ० गणेश उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को ‘गैरसैंण चलो’ का आह्वान किया।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पेपर लीक एवं भर्ती घोटाला, गैरसैंण राजधानी, अंकिता हत्याकांड और अडाणी मामले सहित तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करने की जानकारी दी।चंपावत जनपद दौरे पर ‘गैरसैंण चलो’ का आह्वान करने पहुंचे उपाध्याय एक मीटिंग के दौरान कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हो रही है । युवा, महिलाएं, सरकारी कर्मचारी, बेरोजगार संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं। इसलिए सरकार को जगाने के लिए बजट सत्र के पहले ही दिन प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के नेतृत्व में कांग्रेस गैरसैंण में विधानसभा घेराव करेगी। इसमें पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ ही सभी विधायक मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश सरकार से जुड़े मुख्य रूप से पेपर लीक भर्ती घोटाला, अंकिता भंडारी हत्याकांड, महिला सुरक्षा, बेरोजगार संगठन पर लाठी चार्ज सहित केंद्र सरकार से जुड़े अडाणी मामला, महंगाई जैसे तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करेगी। साथ ही पार्टी विधायक सदन में भी सरकार को जोरदार तरीके से घेरेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में मुस्लिम समुदाय ने उलेमा-ए-अहले सुन्नत संस्था के माध्यम से पंजाब बाढ़ पीड़ितों को भेजी सहायता राशि,खटीमा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोबाढ़ पीड़ितों हेतु सहायता राशि भेंट कर मुस्लिम समाज ने की मानवता की मिसाल पेश

डॉ ० गणेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा देने के नाम भी छलावा किया है। तीन साल बीतने के बावजूद गैरसैंण में राजधानी का काम शुरू नहीं हो पाया है। सिर्फ सांकेतिक रूप से बीच में सत्र आयोजित कर दिया जाता है। इसके खिलाफ भी कांग्रेस जोरदार आवाज उठाएगी। चंपावत जनपद में लोहाघाट विधानसभा के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी व चंपावत जिले के जिला अध्यक्ष पूरन सिंह कठायत कांग्रेस के इस अभियान को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए विशेष अभियान में भारी मात्रा में कच्ची शराब की बरामद,अवैध कच्ची शराब निर्माण की भट्टियों को भी किया ध्वस्त,सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन कन्याल के नेतृत्व में चला अभियान

बैठक के अवसर पर श्रीमंतगुप्ता नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी टनकपुर, करण सिंह ,ईश्वरी प्रसाद, गिरीश जोशी ,मनोज सक्सेना, विमला सजवाण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष बनबसा गजेंद्र सामंत, अनिल चंद ,दीपक पाठक, शमशेर चंद सहित दर्जनों कांग्रेसी अनुपस्थित इस दौरान दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात,विभिन्न मांगो को सीएम के समक्ष रखा,सीएम ने शिक्षको को समस्याओं को सुन प्राथमिकता के साथ समाधान का दिया आश्वाशन
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles