
खटीमा(उधम सिंह नगर)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर खटीमा के पीलीभीत रोड स्थित वन भूमि साल बोझी एक में सीटी पार्क बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है।सीएम धामी के दिशानिर्देश पर गुरुवार को डीएफओ हिमांशु बाँगडी एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने साल बोझी नंबर एक की वन विभाग की भूमि पर सिटी पार्क निर्माण को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल सिटी पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

नगर पालिका एवं वन विभाग के संयुक्त प्रयास से पीलीभीत रोड साल बोझी वन विभाग की उक्त भूमि में “स्वच्छ खटीमा” “सुंदर खटीमा” तथा “स्वस्थ खटीमा” की तर्ज पर सिटी पार्क में ओपन जिम, रनिंग ट्रैक, एडवेंचर्स क्रीड़ा स्थल, योग सेंटर एवं बच्चों के लिए पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन माह के भीतर पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
खटीमा के विकास के लिए पार्क का निर्माण मिल का पत्थर साबित होगा।

वहीं डीएफओ हिमांशु बाँगडी ने सिटी पार्क के जल्द से जल्द निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी अपने अपने स्तर पर पार्क निर्माण की औपचारिकताएं अति शीघ्र पूरा करें। डीएफओ बांगड़ी ने कहा कि खटीमा शहर में मार्केट के नजदीक लगभग 15-16 हेक्टेयर वन विभाग की जमीन पर पार्क का निर्माण किया जाना है। उन्होंने कहा कि फरवरी से पहले फेस वन का कार्य पूर्ण करने का टारगेट है। वहीं फेस टू का कार्य अगले वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कर पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने के पश्चात पब्लिक के लिए इस पार्क को ओपन कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर बीजेपी पूर्व नगर मंडल महामंत्री मनोज वाधवा, जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल सक्सेना, खटीमा वन रेंज अधिकारी महेश चंद्र जोशी, वन दरोगा डोली डोभाल, सचिन रस्तोगी, शुभम पटवा, रंजन अग्रवाल तथा करन यादव आदि उपस्थित रहे।






