मां पूर्णागिरी दर्शनों से लौट रही कार खटीमा बाईपास पर पलटी,दो श्रद्धालुओं की दुखद मौत,6 अन्य यात्री हुए घायल,बाइक को बचाने के चलते हुआ हादसा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा के चकरपुर पहनिया बाईपास में सोमवार को शाम को एक दुखद हादसा सामने आया है,जिसमे मां पूर्णागिरी से दर्शनों को कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गई।इस दुर्घटना में दो लोगो की जहां मौत हो गई जबकि 6 अन्य लोग घायल हुए है।प्राप्त जानकारी अनुसार बाइक को बचाने के चलते बाईपास में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसके चलते दुखद हादसा सामने आया है।

उक्त दुर्घटना के बारे में मिली जानकारी अनुसार मां पूर्णागिरी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की इको वैन पहेनिया-कुटरी बाईपास में सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर हाईवे से पचास मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में एक बुजुर्ग महिला व एक किशोरी की मौत हो गई तथा छह लोग घायल हो गए। नीजि अस्पताल में भर्ती एक किशोर व एक किशोरी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां किशोरी की हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: चारधाम यात्रा से पहले धामी सरकार की बड़ी सौगात, प्रदेश के अस्पतालों को मिले 45 विशेषज्ञ डॉक्टर,उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मिली नई उड़ान, चारधाम यात्रियों और स्थानीय जनता को मिलेगा त्वरित और प्रभावी उपचार

पूरे मामले में सोमवार को यूपी के कासगंज ऐटा जिले के नौ लोग मां पूर्णागिरी के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान पहेनिया-कुटरी बाईपास पर केआईटीएम कॉलेज के पास श्रद्धालुओं की कार संख्या यूपी 87एक्स-0086 के चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया तो कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पचास मीटर नीचे खाई में जा गिरी। वाहन के खाई में गिरने से उसमें बैठे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर राहगीरों व आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  लापता: पौड़ी-गड़वाल से घर को निकला नेपाली नागरिक बीच रास्ते से हुआ लापता,रामनगर कोतवाली में परिजनों ने गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट,परिजन खोजबीन में जुटे

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल खटीमा मनोहर सिंह दसौनी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय में पहुंचाया। हादसे में गुड्डी देवी(61)पत्नी धर्मेंद्र सिंह, नीरज गरिमा(27), अर्थव(9), आदित्य(14), आशी(12), अभि(17), राहुल(30) निवासी सिढ़पुरा कासगंज यूपी व रामेश्वर निवासी बुलंदशहर यूपी घायल हो गए। घायल आशी(12) व अभि(16) को स्थानीय लोगों ने नीजि अस्पताल में भर्ती कराया। उपजिला चिकित्सालय भर्ती गुड्डी देवी की उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल नीरज गरिमा, अर्थव, रामेश्वर को मामूली चोट होने पर उपचार के बाद छुट्टी दे दी। जबकि नीजि अस्पताल में भर्ती आशी व अभि को चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां रास्ते में आशी पुत्री बॉबी ने दम तोड़ दिया। अभि का पीलीभीत के एक नीजि अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में बदमाशो ने मात्र 42 सेकेंड में फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप सेल्समैन से तमंचे की नोक पर लूट डाली 47 हजार की नगदी,मचा हड़कंप,देखे लूट का वीडियो

हादसे में कार चालक सूरज सिंह निवासी ग्राम भैसड़ा कासंगज को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया है। श्रद्धालुओं की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन कब्जे में लेकर पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। मृतकों का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles