खटीमा: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी राशिद ने किया शक्ति प्रदर्शन,नगर में विशाल रोड शो निकाल की नगर की जनता से करी वोट की अपील,समर्थकों में दिखा भारी उत्साह

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा नगर पालिका में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी के समर्थन में एक विशाल रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो इस्लामनगर गोटिया से मुख्य चौक होते हुए चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुआ।

वहीं राशिद अंसारी के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन विशाल रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर राष्ट्रीय दलों सहित अन्य प्रत्यासियों को सकते में डाल दिया। विगत 10 साल सभासद पद पर रहने, छात्र राजनीति तथा तहसील के माध्यम से आम जनता की सेवा कर अपनी पैठ बनाने वाले राशिद अंसारी के जनसभा और विशाल रोड ने यह साबित कर दिया कि निर्दलीय प्रत्याशी राशिद की चर्चाएं इस निकाय चुनाव में ऐसे ही नही हो रही है। खटीमा के हर वर्ग की जनता का भारी आशीर्वाद, स्नेह और समर्थन मिल रहा है।

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी ने बताया कि खटीमा की जनता मेरी निरंतर सेवा, कार्यशैली व्यवहार व स्वभाव को देखते हुए नगर की जनता एक नेता नहीं एक बेटा नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में चुनने जा रही है। वहीं उन्होंने विश्वास दिलाया कि नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद नगर पालिका का चहुंमुखी विकास करेंगे तथा जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।इस अवसर पर राशिद के समर्थको में भारी उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस की जनसभा व रोड शो में उमड़ा जनसैलाब,नगर के चहुंमुखी विकास, भय मुक्त तथा स्वच्छ नगर पालिका बनाने हेतु राठौर जरूरी- विधायक कापड़ी
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल का हेमा वर्मा के समर्थन में तूफानी प्रचार जारी, नुक्कड़ सभाओ के माध्यम से कांग्रेस प्रत्यासी की जीत का मार्ग कर रहे प्रशस्त

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles