रामनगर कॉर्बेट की तर्ज पर अब खटीमा सुरई वन रेंज में होगी जंगल सफारी,सीएम पुष्कर धामी 18 दिसम्बर को करेंगे जंगल सफारी का शुभारंभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
खटीमा सुरई वन रेंज में जंगल सफारी

खटीमा(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड के रामनगर कॉर्बेट पार्क की तर्ज पर सीमांत खटीमा के सुरई वन रेंज में अब जंगल सफारी होने जा रही है। 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी सुरई वन रेंज में जंगल सफारी का शुभारंभ करने जा रहे है।वाइल्डलाइफ के शौकीनों के लिए खटीमा भी अब एक नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने जा रहा है।जंगल सफारी को लेकर वन विभाग अपनी सभी तैयारी पूरी कर चुका है।

हम आपको बता दे कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा खटीमा के नेपाल सीमा से लगे सुरई वन रेंज में जंगल सफारी की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर खटीमा के सुरई वन रेंज में जंगल सफारी की तैयारियां जहां कुछ महीने पूर्व वन अधिकारियों ने शुरू कर दी थी। वहीं अब जंगल सफारी के ट्रैक को तैयार कर 18 दिसंबर को इसकी शुरुआत हो रही है। सूबे के मुख्यमंत्री स्वयं 18 दिसंबर को खटीमा पहुंचकर रामनगर की तर्ज पर खटीमा के सुरई वन रेंज में भी जंगल सफारी का शुभारंभ करने जा रहे हैं। घने जंगल प्रकृति का अपार सौंदर्य लिए शारदा नदी के किनारे बसे इस मनोहारी जंगल में टाइगर, लेपर्ड,भालू, हिरन, अजगर, क्रोकोडाइल, मोर सहित हजारों किस्म की चिड़ियों के दीदार इस जंगल में जंगल सफारी करने को आने वाले पर्यटक कर सकते हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओ खटीमा शिवराज चंद के निर्देशन पर रेंजर सुधीर कुमार व डिप्टी रेंजर सतीश रेखाडी द्वारा खटीमा के सुरई वन रेंज में जंगल सफारी के लिए जंगल ट्रैक को तैयार कर दिया गया है। एसडीओ शिवराज चंद के अनुसार 18 दिसंबर को जहां जंगल सफारी का शुभारंभ हो सकता है वही यहां आने वाले पर्यटकों को जिप्सी के माध्यम से 4 से 5 घंटे की सफारी जंगल में कराई जाएगी। साथ ही सुरई गेस्ट हाउस परिसर में टेंट कॉलोनी भी बनाई जा रही है। जिसमें बाहर से आने वाले वाइल्डलाइफ के शौकीन रुक कर जंगल की खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं।

खटीमा के सुरई वन रेंज में वन विभाग के द्वारा जहां 40 किलोमीटर का ट्रैक जंगल सफारी के लिए बनाया गया है। वहीं इस ट्रैक में जिप्सी के माध्यम से बाहर से आने वाले पर्यटक जंगल का दीदार कर सकेंगे। साथ ही सुरई वन रेंज से लगे 100 साल पुराने शारदा कैनाल नहर के किनारे-किनारे बने इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन का भी पर्यटक आनंद उठा सकेंगे।जंगल सफारी की सुरई वन रेंज में सभी तैयारी वन विभाग द्वारा कर ली गई हैं।कुल तीस जिप्सियों के माध्यम से सुबह शाम को जंगल सफारी वन विभाग द्वारा कराए जाएगी।सीमांत खटीमा के इस घनघोर जंगल मे वाइल्ड लाइफ के शौकीन अब जंगल सफारी का आनदं उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

बहरहाल खटीमा विधानसभा में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में जंगल सफारी को जहां अब शुरू किया जा रहा है। वही वन विभाग का जंगल सफारी का अगर प्रयोग सफल होता है तो इससे स्थानीय युवाओं को तो रोजगार मिलेगा ही मिलेगा साथ ही रामनगर की तर्ज पर खटीमा भी पर्यटन के मानचित्र पर एक अपनी अलग पहचान स्थापित कर सकेगा।फिलहाल खटीमा की सुरई वन रेंज के रेंजर सुधीर कुमार व डिप्टी रेंजर सतीश रेखाडी चार जिप्सियों के साथ जंगल सफारी का ट्रायल कर चूके है।18 दिसम्बर को मुख्यमंत्री के जंगल सफारी के शुभारंभ से पहले इंट्री गेट सहित अन्य सभी बचे कार्यो को पूर्ण कर कर लेगा।जंगल सफारी के साथ ही उत्तराखण्ड के सीमांत वन क्षेत्रो को जहां नई पहचान मिल सकेगी।वही वन महकमा जहां जंगल सफारी के माध्यम से राजस्व प्राप्त करेगा।साथ ही स्थानीय युवाओ को इस पहल से रोजगार व स्थानीय व्यवसाइयों के लिए भी वन महकमे की यह पहल वरदान साबित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page