खटीमा(उत्तराखण्ड)- खटीमा नगर पालिका प्रशासन द्वारा सभासदों के वार्डों में विकास कार्य के अनदेखी से आक्रोशित होकर खटीमा वार्ड नंबर 7 व 9 की सभासद ललिता कन्याल व संगीता राणा वार्ड वासियों के साथ खटीमा नगर पालिका कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। इस दौरान सभासदों व स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया।साथ ही नगर पालिका प्रशासन व अध्यक्ष पर वार्ड के विकास कार्यो की अनदेखी का आरोप भी लगाया।
अपने वार्डो में विकास कार्यो की अनदेखी पर धरना प्रदर्शन कर रही वार्ड नंबर 7 की सभासद ललिता कन्याल ने मीडिया से रूबरू होते कहा कि उनके वार्ड में वर्ष 2020 – 21 में 14 वें वित्त(शहरी) से दो सड़कों की स्वीकृति हुई थी। जिस स्वकृति के बावजूद भी उनका निर्माण कार्य को संबंधित ठेकेदार द्वारा अभी तक शुरू नहीं कराया गया है। जबकि उन सड़कों के निर्माण कार्य की बार-बार मांग उठाने के बाद उन मार्गों पर मिट्टी भरान की जगह नाले के गंदे कचरे को डाल दिया गया था। जिसको उनके द्वारा बाद में विरोध कर हटवाया गया।
जबकि ठेकेदार द्वारा अभी तक कार्य समयावधि पूरी होने के बावजूद भी वार्ड 7 में स्वीकृत दो सीसी मार्गो के निर्माण कार्य को शुरू नही किया गया है।जिस कारण उन्हें मजबूर अपने वार्ड के रुके विकास कार्यो को गति देने हेतु नगर पालिका में धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है।इसलिए वह नगर पालिका प्रशासन से मांग करते है कि अविलम्भ वार्ड सात में सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाए अन्यथा सड़क निर्माण कार्य में हीलाहवाली करने वाले ठेकेदार के टेंडर को निरस्त किया जाए।अगर उनकी मांगे पूरी नही हुई तो उनका धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा।
जबकि दूसरी तरफ वार्ड नम्बर 9 की सभासद संगीता राणा के अनुसार उनके वार्ड में भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा सफाई व विकास कार्यो को लेकर लगातार अनदेखी की जा रही है।उनके द्वारा ईओ व नगर पालिका चेयरमैन से कई बार कहने के बावजूद लगातार उनके वार्ड की अनदेखी पर उन्हें धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है।उनकी भी मांग है कि उनके वार्ड में भी नगर पालिका अध्यक्ष पालिका प्रशासन सफाई,बिजली व अन्य विकास कार्यो को लेकर त्वरित कार्यवाही करे।ताकि एक सभासद के रूप में उनकी जो जिम्मेदारी अपने वार्ड के प्रति है वह उसका निर्वहन कर सके।
इस अवसर पर पालिका परिसर में धरना देने वालो में अनिता बिष्ट,हेमा सामंत,पुष्पा देवी,हेमा देवी,दयावंती,हेमा बिष्ट,निर्मला भट्ट,मीणा चंद,जानकी पाठक,मीना देवी,अनिता राणा ,भावना सिरौला,धाना देवी,मोना कन्याल,आनंदी कन्याल,योगिता दिगारी व सजीता देवी मौजूद रही।