खटीमा(उधम सिंह नगर)- ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सेमिनार कार्यक्रम का शनिवार को खटीमा के निजी स्कूल में आयोजनहुआ। उदघाटन सत्र में आयोजक विद्यालय के प्रिन्सिपल की अध्यक्षता में 28 विद्यालयों के 50 बच्चों सहित 35 विज्ञान शिक्षकों ने प्रतिभाग किया,
विज्ञान सेमिनार मुख्य विषय श्री अन्न- एक मूल्य वर्धक अथवा भ्रांति आहार” Theme: “Millets- A Super Food or a Diet Fad” विषय पर आयोजित हुआ।इस अवसर पर निजी विद्यालय के प्रबन्धक, प्रशासक व वाइस प्रिन्सिपल ने विशिष्ट अतिथि जवाहर पटेल और अजय कुमार पाल को स्मृति चिन्ह भेट किया । भारत सरकार द्वारा 2018 में प्रस्तावित इस कार्यक्रम को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा स्वीकार करते हुए 2023 को श्री अन्न का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष (IYM) घोषित किया गया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा और पंत नगर विश्वविद्यालय पहाड़ों के लिए उच्च उपज देने वाली रोग-प्रतिरोधी किस्में विकसित कर रहे हैं, क्योंकि यह फसलें जलवायु की अनिश्चितताओं के प्रति अधिक सहिष्णु हैं। 2013 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में “मोटे अनाज” को 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से पीडीएस में शामिल किया जाना प्रस्तावित किया गया था लेकिन अभी तक कर्नाटक राज्य केवल रागी (मडुवा) को पीडीएस के तहत राशन के रूप में शामिल कर सका है।
खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पंत और वरिष्ठ प्रधानाचार्य मुन्ना लाल सरोज के निर्देशन में सेमिनार का समन्वयन निर्मल कुमार न्योलिया द्वारा किया गया, जिसके प्रस्तुतीकरण सत्र रत्नाकर पाण्डेय और मंच संचालन मेघा जोशी ने रजत भटनागर और गौरव जोशी के सहयोग से किया।
सेमिनार में निर्णायक के तौर पर खाद्य व पोषण विशेषज्ञ नरेंद्र चंद, अजीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के विज्ञान एसोशिएट आलोक, पूर्व बाल विज्ञानी व शिवालिक चाइल्ड साइन्स क्लब के सचिव विनय जोशी और विज्ञान कार्यकर्ता अब्दुल वारिश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ब्लॉक स्तर पर 1. पहले स्थान पर अर्पित भट्ट (शिक्षा नियर सेके0 स्कूल), 2. दूसरे स्थान पर साक्षी मिश्रा (राजीव गांधी नवोदय विद्यालय) 3. तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से रक्षित गहतोड़ी (अलक्षा सीनियर सेके0 स्कूल) और मनराज कौर (सैंट पैट्रिक इंटर कॉलेज) रहे। प्रथम व दूसरे स्थान पर चयनित बच्चे जिले स्तर के सेमिनार में आगामी 22 अगस्त को श्री गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज रुद्रपुर में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर एकता रस्तोगी, रवि मेहता, हेमा कापड़ी शिक्षा पुनेठा, भुवन उपाध्याय, एंड्रू फ्रांसिस, रोहित सिंह, सरस्वती पाल, मनीषा चंद, रवीद्र सिंह, महेंद्र राणा इत्यादि उपस्थित रहे।