खटीमा: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी स्कूल छिनकी में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस,छात्र छात्राओं के मध्य विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के हुए आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी में गुरुवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, साथ ही उनके जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय में अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें बालक -बालिकाओं की बास्केटबॉल प्रतियोगिता के साथ अन्य खेल सम्मिलित थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा की सरजमी पर पहली बार मुस्लिम समाज में हुआ सामूहिक निकाह का भव्य आयोजन,तंजीम उलेमा ए अहले सुन्नत सामाजिक इस्लामिक संस्था ने गरीब बेसहारा 07 बेटियो का कराया निकाह, हजारों लोग के साथ उप नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी सहित शहर के प्रमुख लोगो ने सामूहिक निकाह आयोजन में की शिरकत।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उदीमान खिलाड़ी प्रोत्साहन राशि के लिए चयनित 10 विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद को कड़ी मेहनत व लगन के चलते पूरे विश्व में याद किया जाता है। खेल के प्रति उनके समर्पण को भारतीय इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शारदा कॉरिडोर बनेगा श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की परियोजना की समीक्षा,शारदा कॉरिडोर विकाश परियोजना के लिए लगभग 3300 करोड़ प्रस्तावित

विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट ,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, खेल प्रशिक्षक भरत बिष्ट, गोविंद सिंह,विजय रावत, दया किशन पंत, कमल इकराल, मनीषा कुंवर, हरीश भट्ट एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा, चामू दानू, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती लिंसी त्यागी, श्रीमती हेमलता बोरा व विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निज आवास नगरा तराई एवं कैंप कार्यालय लोहियाहेड में आमजनता से मुलाकात कर उनकी सुनी समस्याओं,पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए छ बायो मोबाइल शौचालयों को हरी झंडी दिखा चंपावत को किया रवाना।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles