आबकारी विभाग का कच्ची शराब पर शिकंजा,बनबसा में दो तस्करों को 170 पाउच अवैध कच्ची शराब सँग किया गिरफ्तार


बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले के बनबसा इलाके में पिछले कुछ दिनों से अवैध कच्ची शराब की तस्करी जोरो पर है।जिस पर अब आबकारी विभाग टनकपुर की टीम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।जिला आबकारी अधिकारी चम्पावत तपन पान्डे के निर्देशानुसार आबकारी निरीक्षक प्रतिमन कन्याल के नेतृत्व ने आबकारी टीम ने बनबसा क्षेत्र से अलग अलग मामलों में कच्ची शराब तस्करी से जुड़े दो तस्करों को 170 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

आबकारी अधिकारी प्रतिमन कन्याल के अनुसार बनबसा नेपाल सीमा पर उधम सिंह नगर व नेपाल से अवैध कच्ची शराब की तस्करी की शिकायतें मिल रही थी।जिस पर आबकारी टीम के साथ कार्यवाही करते हुए रविवार की शाम बनबसा नेपाल सीमा से भवानी भट्ट नाम के तस्कर को 90 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।वही दूसरी कार्यवाही में सोमवार की सुबह बनबसा मीना बाजार लाइन पार बस्ती इलाके से 80 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ साहिलू देवी पत्नी बजरंगी को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ दफा 60 के तहत मुकदमा पंजिकृत कर इन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।आबकारी विभाग की अवैध कच्ची शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही बनबसा टनकपुर क्षेत्र में लगातार जारी रहेगी।कार्यवाही के दौरान आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक प्रतिमन सिंह कन्याल, उप आबकारी निरीक्षक जे पी सिंह, प्रधान आबकारी सिपाई महेश पन्त, आबकारी सिपाई नितेश भारद्वाज और गार्गी राघव आदि थे।
