

मझोला (उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड)- उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की सीमा मझोला नगर के चीनी मिल खेल मैदान में रविवार से शुरू हुए गुरु गोविंद सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को संपूर्ण नगर उत्तर प्रदेश एवं मनिहार गोठ टनकपुर उत्तराखंड के बीच मैच खेला गया।पेनाल्टी शूट तक पहुंचे इस रोमांचक मैच में संपूर्णानगर ने 5-4 से मनिहार गोठ टनकपुर को मात दे अगले चक्र में प्रवेश किया।

दोनो ही टीमों के मध्य हुए कांटे के मुकाबले में दोनो हाफ में एक एक गोल कर दोनो टीमें बराबर पर रही।वही पेनाल्टी शूट आउट में संपूर्णानगर ने पांच-चार से मैच जीत मनिहार गोठ टनकपुर को मात दी।वही इस दौरान दोनों ही टीमों ने बेहतर खेल का मुजायरा पेश किया।
मैच के मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय प्रमुख समाजसेवी चरणजीत सिंह, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी बॉबी खोलिया,दीपक फुलेरा ने शिरकत कर दोनो ही टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।वही रविवार को खेले गए उद्घाटन मैच में बनबसा ने न्यूरिया को चार-जीरो से शिकस्त दे विजय प्राप्त की थी।

मझोला में आयोजित गुरु गोविंद सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजक प्रदीप शर्मा ने बताया की उक्त फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की प्रमुख फुटबॉल टीम प्रतिभाग कर रही है।वही मंगलवार को दो मैच आयोजित किए जाएंगे।जिसमे खटीमा-बनारस एवं संघाई-पीलीभीत के मध्य मैच का आयोजन किया जाएगा।इस फुटबॉल टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य फुटबॉल खेल को बड़ावा देने सहित खेल प्रतिभाओ को बेहतरीन मंच प्रदान करना है।वही हम आपको बता दे की उक्त फुटबॉल टूर्नामेंट में फाइनल मैच विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ 31 हजार नगद तो उप विजेता टीम को भी उप विजेता ट्रॉफी सहित 21 हजार नगद का पुरुस्कार टूर्नामेंट आयोजन समिति द्वारा दिया जाएगा।वही फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजक प्रदीप शर्मा ने सभी खेल प्रेमी जनता एवं आयोजन में पहुंचे अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर आयोजक प्रदीप शर्मा के अलावा चरणजीत सिंह, बॉबी खोलिया,दीपक फुलेरा,हजारी सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय खेल प्रेमी जनता मौजूद रही।







