खटीमा में बच्चों की अभिव्यक्ति कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों ने सीखी कहानी लेखन की बारीकियां,प्रशिक्षक उदय किरौला ने खेल-खेल में बच्चों को विभिन्न विधाओं से कराया रूबरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
बाल कार्यशाला में बच्चो को कविता, कहानी विधा से रूबरू कराते बाल प्रहरी पत्रिका संपादक उदय किरौला

खटीमा(उधम सिंह नगर)- अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी ,भारत ज्ञान विज्ञान समिति उधमसिंहनगर तथा उत्तराखंड बाल कल्याण एवं साहित्य संस्थान खटीमा द्वारा अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कालेज खटीमा में ,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जनवरी से आयोजित बच्चों की 5 दिवसीय अभिव्यक्ति बाल कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों ने कहानी लेखन की बारीकियां सीखी।

बाल कार्यशाला के मुख्य संयोजक व बालप्रहरी के संपादक उदय किरौल ने बच्चों को एक कहानी लेखन के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों को कहानी लेखन की बारीकियों को बेहद ही सहजता के साथ समझाया।
कार्यशाला में कहानी निर्माण की बारीकियां समझने के उपरांत बच्चो ने अलग-अलग कहानी के तत्वों को अपनी भाषा में प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर उदय किरौला द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को दिए हुए शब्द, दिए हुए चित्र, अधूरी कहानी पूरी करो तथा कहानी के आधार पर चित्र बनाने आदि गतिविधियां समझाई गई।कार्यशाला की शुरूआत जन कवि गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ के गीत ‘उत्तराखंड मेरी मातृभूमि से हुई। अध्यक्ष मंडल ने प्रत्येक स्कूल से एक बच्चे को विगत दिवस की रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा गया।कार्यशाला के दूसरे दिन के समापन पर पहाड़ा लिखो प्रतियोगिता, गिनती लिखो प्रतियोगिता, अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता तथा शब्द लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को पुरस्कार में बाल साहित्य दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

कार्यशाला में शामिल बच्चों ने इस अवसर पर जमकर नृत्य भी किया। साथ ही बच्चों को कवि सम्मेलन के लिए भी चुना गया। बच्चों ने प्रस्तुति के आधार पर खुले मत से बाल कवि सम्मेलन के लिए संचालक, अध्यक्ष तथा अतिथियों का चयन किया। प्रारंभ में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव तथा थारू राजकीय इंटर कालेज के प्रवक्ता तथा एन सी सी आफीसर नरेंद्र रौतेला ने सभी का स्वागत करते हुए बच्चों से कहा कि अभिव्यक्ति कार्यशाला का उददेश्य बच्चों को अभिव्यक्ति का अवसर दिया जाना है। उन्होंने कहा कि हमें क्या क्यों तथा कैसे आदि सवाल पूछने के लिए हर समय तत्पर रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी डी एस राजपूत, ईस्टर कंपनी के कारखाना प्रबंधक अजय मेहता आदि मोजूद रहे इस अवसर पर ,डॉ आर सी रस्तोगी , गीता राम बंसल,ट्विंकल दत्ता, डॉ राजकिशोर सक्सेना, प्रकाश पांडे ,नवीन सिंह राणा,डा जगदीश पंत’कुमुद’,मनीषा,मीना मेहरा,श्वेता पाठक,मंजू ततराड़ी, रामरतन यादवआदि उपस्थित थे।

सभी बच्चों तथा अभिभावकों को खटीमा फाइबर्स लि.खटीमा की ओर से जलपान कराया गया। कार्यशाला में थारू राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, लायंस पब्लिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय, राजकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर,सर्राफ पब्लिक स्कूल, सरस्वती एकैडमी बिगराबाग,राजकीय इंटर कालेज चारूबेटा, आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय, नानकमत्ता पब्लिक स्कूल नानकमत्ता,राजकीय जूनियर हाईस्कूल खटीमा, राजकीय जूनियर हाईस्कूल उमरूखुर्द,नोजगे पब्लिक स्कूल चारूबेटा,सिटी कांवेंट स्कूल,डायनेस्टिक माडर्न गुरूकूल एकेडमीर,हिंद पब्लिक स्कूल, राणा प्रताप इंटर कालेज, शिक्षा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ग्लोबल एकैडमी,सेंट जेवियर स्कूल दिल्ली तथा नोजगे पब्लिक स्कूल के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला के अंत में उत्तराखंड बाल कल्याण एवं साहित्य संस्थान खटीमा के अध्यक्ष तथा राजकीय हाईस्कूल बिगराबाग के प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्रप्रताप पांडे ‘नंद’ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page