
चंपावत(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह के समय रोडवेज की बस की दुर्घटना की खबर से हड़कंप मच गया। टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज की बस चलथी से पहले सिन्याड़ी
नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बस के पलटने से यात्रियों में जहां चीज पुकार मच गई, वही स्थानीय लोगो ने यात्रियों को बस से बाहर निकला।गनीमत यह रही कि बस अनियंत्रित होकर खाई में नही गिरी,साथ ही बस के सड़क में पलटने से कुछ यात्रियों को मामूली चोटे ही आई।वही सभी यात्रियों को अन्य बस के माध्यम से परिवहन निगम के द्वारा पिथौरागढ़ को रवाना कर दिया गया है।बस में दुर्घटना के वक्त कुल 25 यात्री सवार थे।
पूरे मामले के अनुसार टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सिन्याड़ी के समीप टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम के पिथौरागढ़ डिपो की एक बस सोमवार सुबह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरह यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसे में यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। दुर्घटना ग्रस्त रोडवेज बस यूके07पीए-3201 बस काफी पुरानी बताई जा रही है।
रोडवेज एजीएम टनकपुर नरेंद्र कुमार गौतम से मिली जानकारी अनुसार बस चालक के अचानक बस में नियंत्रण खोने से हादसा हुआ है।उन्होंने कहा बस में कुल 25 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस से पिथौरागढ़ भेजा जा रहा है। फिलहाल बस में कोई तकनीकी कमी होने से उन्होंने इनकार किया है।






