पांच दिवसीय बाल अभिव्यक्ति कार्यशाला के तीसरे दिन बच्चों ने शफदर हाजमी के गीत गा बांधा शमा,हस्तलिखित पुस्तक के लिए बच्चों ने बनाए मुखपृष्ठ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कुमाउनी लोकनृत्य व झोड़ा गायन की बारीकियों को समझा

खटीमा(ऊधमसिंहनगर)- अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी,भारत ज्ञान विज्ञान समिति ऊधम सिंह नगर व उत्तराखंड बाल कल्याण साहित्य संस्थान खटीमा के संयुक्त तत्वावधान में राणा प्रताप इंटर कालेज खटीमा में आयोजित पांच दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यशाला के तीसरे दिन बच्चों ने प्रख्यात साहित्यकार शफदर हाजमी के गीतों का गायन किया। बच्चों में पठन-पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘किताबें करती हैं बातें’ आदि गीत बच्चों को सिखाए गए।

लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बच्चों को कुमाउनी लोकनृत्य तथा कुमाउनी झोड़ा गायन की जानकारी भी दी गई। बच्चों को पर्यावरण जागरूकता अभियान से जोड़ने के लिए गीत नाटिका ‘कुदरत का विज्ञान’ का मंचन समापन समारोह में किया जाएगा। इस नाटिका के लिए बच्चों ने अपने-अपने संवाद स्वयं तैयार किए हैं ।कार्यशाला के तीसरे दिन बच्चों ने अपनी हस्तलिखित पुस्तक के लिए रंगीन मुखपृष्ठ तैयार किया। बच्चों ने 13 समूहों में अपने-अपने कार्य को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

बालप्रहरी पत्रिका संपादक उदय किरौला, नरेंद्र रौतेला, डॉ. महेंद्रप्रताप पांडे ‘नंद’, त्रिलोचन जोशी, कीर्तिबल्लभ गहतोड़ी, सुनीता गंगवार, अभिषेक कुमार, सुनीता वर्मा,पिंकी चंद, विनोद जोशी, हिना, शिप्रा ,दीपशिखा साही,हेमा मिश्रा, मंजू ततराड़ी, किरन खर्कवाल,गायत्री जोशी,प्रिया वर्मा,शीतल राना,मनीषा मिश्रा,सिमरन कौर आदि ने संदर्भदाता बतौर बच्चों का मार्गदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव नरेंद्र रौतेला ने बच्चों को विज्ञान के प्रयोग कराए।कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को कई खेल भी कराए गए।बाल कवि सम्मेलन के लिए बच्चों ने खटीमा, पर्यावरण, मेरा स्कूल, मेरा गांव, तितली, कूड़ादान तथा फास्ट फूड आदि पर अपनी कविताएं तैयार की । बाल कवि सम्मेलन के लिए संचालकों का चुनाव खुले मतदान के आधार पर किया गया। कुशाग्र राठौर और समरीन संचालक.तथा सचिन अग्रवाल अध्यक्ष चुने गए।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

कार्यशाला का समापन 5 जनवरी को खटीमा फाइबर्स में होगा। समापन समारोह में बाल कवि सम्मेलन होगा। बाल कवि सम्मेलन की अध्यक्षता,मुख्य अतिथि तथा संचालक बच्चे ही होंगे। बच्चों द्वारा तैयार हस्तलिखित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। बच्चे नुक्कड़ नाटक, कुमाउनी लोकनृत्य,झोड़ा तथा समूहों गीतों की प्रस्तुति देंगे।

इस अवसर पर गीताराम बंसल,मीना कुमारी,अभिषेक कुमार,सुमंलता,मनीषा मिश्र,शिवानी चौहान,मीना मेहरा,निर्मला रावत आदि उपस्थित थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page