खटीमा(उधम सिंह नगर)- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खटीमा के पीलीभीत रोड स्थित मुडेली में तारा बाल संस्थान द्वारा सोमवार की शाम को पर्यावरण काव्य गोष्ठी व चिंतन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें खटीमा के डेढ़ दर्जन से अधिक प्रभुत्व कवि व साहित्यकारों ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडी समिति खटीमा के अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत व विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ सिद्धेश्वर सिंह व डॉ रूप चंद्र शास्त्री ने शिरकत की।कार्यक्रम का संचालन खटीमा के वरिष्ठ साहित्यकार व कवि डॉ महेंद्र प्रताप पांडे “नंद” द्वारा किया गया।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण काव्य गोष्टी में शिरकत करने पहुँचे समस्त प्रभुत्त्व कवि गण व आगुन्तको का तारा बाल संस्था के संस्थापक बाबा विमलेश ने स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी में कवियों ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित बेहतरीन काव्य रचनाओं को कार्यक्रम में प्रस्तुत किया। साथ ही तारा बाल संस्थान के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कवियों की सुंदर काव्य रचनाओं से आनंदित हो पर्यावरण संरक्षण का सुंदर संदेश ग्रहण किया। कार्यक्रम के अंत में समस्त कवियों को ताराबाल संस्थान के संस्थापक बाबा विमलेश के द्वारा सम्मानित किया गया।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में प्रमुख कवि जगदीश पंत “कुमुद” , राघवेंद्र रवि,कैलाश पांडे,त्रिलोचन जोशी,कमल बिष्ट,राधे गोपाल,दया भट्ट,शांति सामंत, बसंती सामंत,हेमा जोशी,आकाश प्रभाकर,विपिन जोशी,सहित कार्यक्रम में पहुंचे प्रवीण कंछल,ललित मित्तल,सहित संस्था के नन्ने मुन्ने बच्चे व अन्य श्रोतागण मौजूद रहे।