बनबसा: दस करोड़ की ड्रग्स रिकवरी मामले मे फरार चल रहे दो अभियुक्तों मे से एक राहुल ने बनबसा थाने मे किया आत्मसमर्पण,जबकि दूसरे वांछित को उधम सिंह नगर में एसटीएफ ने दबोचा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा (चम्पावत)- नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे जहाँ लगभग 10 करोड़ की ड्रग्स बरामद कर पुलिस टीम ने एक अभियुक्ता को गिरफ्तार करने मे बड़ी कामयाबी हासिल की तो वही फरार दो अभियुक्तों मे से एक राहुल कुमार पुत्र गणेश राम निवासी ग्राम पम्पापुर थाना बनबसा जिला चम्पावत ने रविवार की शाम बनबसा थाने मे आत्मसमर्पण कर दिया, वही एक अभियुक्त कुनाल कोहली पुत्र श्री रामलाल निवासी ग्राम गेंडाखाली कोतवाली टनकपुर जिला चम्पावत को भी उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की लोहाघाट को बड़ी सौगात, 4 करोड़ की लागत से बनेगा पैदल पुल व सड़क मार्ग,मुख्यमंत्री धामी का विकास उपहार — रूइनगाड़ पुल और जालछीना – गहत्वाड़ सड़क निर्माण को 4 करोड़ की मंजूरी

इस आशय की जानकारी पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति से प्राप्त हुई।
गौरतलब है कि पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देशन में 12 जुलाई को चंपावत पुलिस टीम द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 किलो 688 ग्राम MDMA सिंथेटिक ड्रग्स अभियुक्ता ईशा पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर थाना बनबसा जिला चम्पावत के कब्जे से बरामद की गई थी। दौराने पूछताछ उपरोक्त बरामदा माल MDMA ड्रग्स को राहुल पुत्र स्व0 गणेश राम निवासी ग्राम पम्पापुर थाना बनबसा जिला चम्पावत व कुनाल पुत्र श्री राम लाल निवासी गैंडाखाली कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत द्वारा जनपद पिथौरागढ स्थित अवैध लैब में बनाया जाना तथा जनपद चंपावत पुलिस की सख्ती के कारण अभियुक्त गणों द्वारा MDMA ड्रग्स ठिकाने लगाने हेतु अभियुक्ता के पास दिया जाना प्रकाश में आया, जनपद चम्पावत पुलिस टीम द्वारा कुशल व प्रभावी सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्ता ईशा उपरोक्त के कब्जे से बरामद किया गया व मुकदमा पंजीकृत कर घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी व पूरे नेटवर्क की कमर तोड़ने हेतु कार्यवाही प्रारंभ की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की लोहाघाट को बड़ी सौगात, 4 करोड़ की लागत से बनेगा पैदल पुल व सड़क मार्ग,मुख्यमंत्री धामी का विकास उपहार — रूइनगाड़ पुल और जालछीना – गहत्वाड़ सड़क निर्माण को 4 करोड़ की मंजूरी

पुलिस कप्तान द्वारा अभियुक्त राहुल व कुनाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दिए गए निर्देशों के तहत लगातार संभावित स्थानों में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही थी। जिसके बाद अभियुक्ता ईशा के पति राहुल कुमार द्वारा 13 जुलाई को थाना बनबसा में आत्मसमर्पण किया गया। जिसके बाद पुलिस ने धारा -8/21/22/29 एनडीपीएस एक्ट के साक्ष्य पाये जाने पर अभियुक्त राहुल को 14 जुलाई को वैधानिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया । हालांकि अभियुक्त कुनाल कोहली पुत्र राम लाल निवासी गैंडाखाली कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत को भी उधम सिंह नगर जिले में एसटीएफ न गिरफ्तार कर लिया है, राहुल की गिरफ़्तारी टीम मे प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत कोतवाली टनकपुर, थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा थाना-बनबसा,का0 शंकर दत्त और का0 गिरीश भट्ट सोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की लोहाघाट को बड़ी सौगात, 4 करोड़ की लागत से बनेगा पैदल पुल व सड़क मार्ग,मुख्यमंत्री धामी का विकास उपहार — रूइनगाड़ पुल और जालछीना – गहत्वाड़ सड़क निर्माण को 4 करोड़ की मंजूरी
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles