सीमांत खटीमा में गिरा निर्माणाधीन लेंटर,दो मजदूर फंसे,मचा हड़कंप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा में रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण एक बड़ा हादसा सामने आया है।खटीमा पीलीभीत रोड पर अचानक निर्माणाधीन भवन का लिंटर गिर गया जिसमें 2 मजदूर फंस गए। लेंटर करने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। साथ ही सरकारी स्वास्थ्य सेवा 108 की गाड़ी भी घायलों को लेने घटनास्थल पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; केआईटीएम डिग्री कॉलेज खटीमा में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा सतपाल सिंह बिष्ट ने किया शुभारंभ,खटीमा सहित अल्मोड़ा,पिथौरागढ़,बागेश्वर,चंपावत जनपद के कुल ग्यारह महाविद्यालयों ने की शिरकत

पुलिस और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम द्वारा निर्माणाधीन भवन के अंदर जाकर लेंटर के गिरे हुए मलबे में फंसे दोनों मजदूरों को निकालने के प्रयास तेज कर दिए गए जिसमें उसे एक मलबे में फंसे हुए मजदूर को बाहर निकाल लिया गया और उसे स्वास्थ सेवा 108 के माध्यम से इलाज हेतु सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन संस्था ने सीएम धामी व पीएम मोदी के जन्मदिवस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों के सफल आयोजन कर सामाजिक सरोकारों को संस्था के प्रथम विकल्प के रूप में किया प्रस्तुत,

वही मौके पर पहुंचे खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक निर्माणाधीन भवन का लिंटर गिर गया है जिस पर तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है एक घायल खोल इंटर के मलबे के नीचे से निकाला जा चुका है दूसरे को निकालने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।फिलहाल लगातार हो रही बरसात से लेंटर गिरने की घटना सामने आया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा कार्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा दिवस,पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता की ली गई शपथ,स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का भी हुआ शुभारंभ
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles