अमोड़ी(चंपावत)- राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी (चम्पावत) में 26 अगस्त 2024 को महाविद्यालय के द्वारा आनलाइन राष्ट्रीय बेबिनार आयोजित किया गया। ’’पेटेन्टेबल आइडिया का विकास तथा पेटेन्ट को फाइल करना’’ विषय को लेकर बेबिनार आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ0 आर0एस0 भाकुनी ने शिरकत की।जबकि विशेष अतिथि डॉ0 सर्वजीत सिंह व कमल सिंह विष्ट मैनेजिंग डायरेक्टर केआईटीएम कॉलेज खटीमा रहे।
बेबिनार में विशेष वक्ता प्रो0 भूपेन्द्र बहादुर तिवारी सी एम आर विश्वविद्यालय बेगलुरू से जुड़कर पेटेन्ट के प्रारूप, विचार, फाइल करने की विधियां, आइडियां को सुरक्षित रखने के तरीके पर विस्तार से व्याख्या किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित के द्वारा मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि तथा मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया गया तथा पेटेन्ट पर बेबिनार कराने हेतु महाविद्यालय के सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ0 अर्चना वर्मा के द्वारा मुख्य अतिथि के बारे में परिचय कराया गया। एवं मुख्य अतिथि डॉ0 आर0एस0 भाकुनी के द्वारा आई0पी0आर0 के आसय, मुख्यमन्त्री शोध प्रोजेक्ट, मुख्यमन्त्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति, पेटेन्ट व विचारों के सृजन के बारे में सभी प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए इस प्रकार के आयोजन हेतु राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी की प्रंशसा की।
केआईटीएम महाविद्यालय की फैकल्टी ऑफ कम्युनिकेशन किरण शर्मा मॉडरेटर के रूप में मुख्य वक्ता तथा विशिष्ट वक्ताओं के अकादमिक उपलब्धियों से प्रतिभागियों को परिचित कराया। मुख्य वक्ता प्रो0 (डॉ0) नमिता मिश्रा आई0टी0एस0 स्कूल आफ मैनेजमेन्ट गाजियाबाद से जुड़ी तथा पेटेन्ट का आसय, प्रकार, पेटेन्ट आवेदन, ग्रान्ट, विचारों की सुरक्षा, आवेदन करने का तरीका, विचारों को सृजित करने का मार्ग व तरीके, उसको डिजाइन करने की विधियों के बारे में अपना प्रजेन्टेशन व व्याख्यान प्रस्तुत किया।
विशेष अतिथि डॉ0 सर्वजीत सिंह प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रूद्रपुर से व कमल सिंह बिष्ट प्रबन्ध निदेशक के0आई0टी0एम0 कालेज खटीमा के द्वारा उत्तराखण्ड के विविध प्रकार के लोकल उत्पादों जैसे अल्मोड़ा की बाल मिठाई, मुनस्यारी के राजमा का पर वर्णन करते हुए पेटेन्ट पर व्याख्यान दिया साथ ही घिंगारू ह्रदय से संबंधित रोगी में फायदेमंद होता है जिससे बने उत्पादों को पेटेंट किया जा सकता है इस पर सुझाव दिया।
बेबिनार की संयोजिका डॉ0 अर्चना वर्मा के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पेटेन्ट पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय बेबिनार में राष्ट्रीय पटल से 105 पंजीकरण प्राप्त हुए तथा सभी ने प्रतिभाग किया। बेबिनार के संयोजक सचिव डॉ0 डी0के0 गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा संचालन में सहयोग अध्यापिका एवं प्रवेश विभाग से किरन शर्मा केआईटीएम कालेज खटीमा ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ0 संजय कुमार, डॉ0 रंजना सिंह, डा0 पुष्पा नेगी , अतुल कुमार मिश्र, संजय कुमार गंगवार ने कार्यक्रम में अपना योगदान किया। राष्ट्रीय बेबिनार के द्वारा बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के बारे में सभी प्रतिभागियों को जानकारी प्राप्त हुई और सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की। आयोजन समिति के केआईटीएम टीम के तकनीकी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।