खटीमा(उधम सिंह नगर)- कोरोना काल मे बच्चो के स्कूल भले ही बंद हो लेकिन समर कैम्प के माध्यम से बच्चो की प्रतिभा को पढ़ाई के अतिरिक्त निखारने हेतु खटीमा के डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस समर कैम्प में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है। विद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न टास्क बच्चो को दिए जा रहे है। जिससे विद्यार्थियों के हुनर इन विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से निखारने के स्कूल अध्यापकों द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
डायनेस्टी स्कूल प्रबंधन द्वारा समर कैम्प में आयोजित प्रतियोगिताओं में गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, योगा, कुकिंग विदाउट फायर, पेंटिंग जैसे अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।अध्यापकों द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिताओं हेतु विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से उन्हें दक्ष किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक गण भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
विद्यालय द्वारा आयोजित समर कैंप के सफल आयोजन हेतु विद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र चन्द्र भट्ट, प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू भट्ट, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद ने संपूर्ण विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।साथ ही आगे भी इस तरह के विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से बच्चो को सही मार्गदर्शन विद्यालय स्टाफ द्वारा दिए जाने की विद्यालय के प्रबंध निदेशक द्वारा बात कही गई।