मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा के तत्वावधान में हरेला पर्व पर हुआ बगिया काव्य पाठ का आयोजन,आंचलिक भाषाओं के संवर्धन व संरक्षण हेतु संस्था ने आयोजित किया कार्यक्रम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा के तत्वावधान में दिनाँक १६/०७/२०२३ को राणा प्रताप इंटर कॉलेज में सभागार में हरेला पर्व की पूर्व संध्या पर आंचलिक भाषा एवं बोलियों के काव्य पाठ पर आधारित “बगिया” कार्यक्रम के तृतीय संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । कार्यक्रम में क्षेत्र के कवि और कवयित्रियों ने अपनी अपनी आंचलिक बोलियों एवं भाषाओं पर आधारित अपनी अपनी कविताओं सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था सचिव पूरन बिष्ट ने संस्था का परिचय एवं कविगणों के स्वागत संबोधन से किया ।काव्यपाठ सत्र में भोजपुरी में महेन्द्र प्रताप पांडेय “नंद”, राम रतन यादव, श्रीमती नीलिमा पांडेय “नीलिमा”, कुमाऊँनी में श्रीमती हेमा जोशी “परू”, श्रीमती दया भट्ट, श्रीमती तुलसी बिष्ट, श्रीमती बसंती सामंत, श्रीमती दया भट्ट,श्रीमती शान्ति सिंह , रवि पांडेय “पपीहा”, नक्षत्र पांडेय, मोहन बिष्ट, भुवन पांडेय
गढ़वाली में ताजबर खत्री
राजस्थानी में श्रीमती राधा तिवारी “राधे गोपाल”
हिन्दी में श्री रूप चंद्र शास्त्री “मयंक”, कन्नौजी/अवधी में रावेंद्रकुमार “रवि”
थरुवाटी में “डॉ राज सक्सेना, केवल राणा,नंदू बेख़बर,प्रीति राणा ,अंजलि राणा ,
उर्दू में एडवोकेट इलियास सिद्दीक़ी एवं एडवोकेट शहाना क़ुरैशी ने अपनी अपनी रचनाओं का मधुर स्वर में काव्य पाठ किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

काव्य पाठ के उपरान्त सभी कवियों एवं संस्था के सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन त्रिलोचन जोशी ने किया। कार्यक्रम का समापन संस्था के सदस्य डॉ प्रशांत जोशी ने हरेला पर्व के धार्मिक सामाजिक ,आर्थिक महत्व के बारे में बताते हुए “बगिया” जैसे कार्यक्रमों के उद्देश्य और उपादेयता को बताया और समस्त कवि जनो और श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

इस अवसर पर गीताराम बंसल , दीपक फ़र्त्याल, दीपक फुलेरा, शरद सक्सेना, कैलाश पांडेय, श्याम वीर सिंह , श्रीमती सुरेंद्र कौर, ट्विंकल दत्ता, जगदीश पंत “कुमुद”, विमलेश मौर्य ,ओंकार बिष्ट आदि मौजूद रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles