खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन,बाल वैज्ञानिकों ने स्वनिर्मित नवीन अविष्कारों की प्रदर्शनी लगाई

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर बाल वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित नवीन अविष्कारों की प्रदर्शनी लगाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति व उपस्थित अतिथि धर्मेंद्र कापड़ी, नरेंद्र रौतेला, निर्मल न्योलिया, गीता राम बंसल, दीपक चौहान, अंजनी विक्रम सिंह, वरुण अग्रवाल, मनोज गुणवंत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा अनेक अविष्कार दिखाए गए, जिन्होंने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों की इस प्रतिभा को देखकर सभी अतिथियों ने उनका उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने कहा कि वर्तमान युग विज्ञान का है। विज्ञान हमें ज्ञानवान बनाता है, लेकिन दर्शन हमें बुद्धिमान बनाता है।इस आधुनिक दुनिया में एक देश के लिए दूसरे देशों से मजबूत, ताकतवर और अच्छी तरह से विकसित होने के लिए विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में नए आविष्कार करना बहुत आवश्यक है। विद्यालय इस पथ पर अग्रसर है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, मनोज शर्मा, अशोक जोशी, योगेश सोरारी, हेम गहतोड़ी, बलवंत ऐरी, चंदन बोरा, विजय कुमार, श्रीमती चन्द्रा भंडारी, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती बबीता गहतोड़ी, विक्रम नाथ, श्रीमती मनीषा चंद, श्रीमती उषा चौसाली, श्रीमती गीता पांडेय, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, श्री चामू दानू, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page