उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज राय
लोहाघाट(चम्पावत)- उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ जुनैद कमर की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ जुनैद ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को बताते हुए कोरोना महामारी में इसके प्रभाव पर जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोरोना की दहशत और जानकारी का अभाव भी लोगों में मानसिक तनाव को बड़ा रहा है । जो मानसिक स्वस्थ के लिहाज से काफी खतरनाक है। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अमित कुमार यादव ने इस वर्ष की थीम पर प्रकाश डालते हुए सभी चिकित्सा कर्मियों से मानसिक स्वास्थ्य पर ज्ञानार्जन करने और जन सामान्य को उचित परामर्श देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन करते बन हुए हेम बहुगुणा ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य का हमारे जीवन में काफी महत्व है। यदि हमारा मानसिक स्वास्थ्य ठीक है तो हमारा शरीर भी स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि कोविड जन्य मानसिक सामाजिक समस्याओं पर 2 अप्रेल से 9 अक्टूबर तक 5000 से अधिक लोगों की मानसिक काउंसिल की गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस, मातृ शक्ति के लिए इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के हुए आयोजन,
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण समिति की नगर एवं ग्रामीण इकाई नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के साथ किया पौध रोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में भी किये गये कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में डॉ रविन्द्र सिंह बोहरा,एल डी जोशी,शैलेश पांडेय ,निर्मल मुरारी,नजमा, चंद्रकला,अंशु मिश्रा, प्रियंका,सचिन,बृजमोहन डंगवाल,हरिमोहन बोरा,नवीन कनौजिया,बहादुर सिंह फिरमाल,अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles