खटीमा के KITM डिग्री कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रथम काव्य कुंभ 2023 कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन,नेपाल व भारत के सुप्रसिद्ध कवियों ने काव्य पाठ से बांधा शमा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीमांत क्षेत्र खटीमा के प्रतिष्ठित केआईटीएम डिग्री कॉलेज परिसर में प्रथम काव्य कुंभ 2023 काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। केआईटीएम डिग्री कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल बिष्ट के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नेपाल व भारत की सुप्रसिद्ध कवियों ने शिरकत कर अपने काव्य पाठ से समा बांध दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गणाई गंगोली डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सिद्धेश्वर सिंह ने जहां शिरकत की। वही कार्यक्रम का संचालन खटीमा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कवि व शिक्षक डॉ महेंद्र प्रताप पांडे नंद द्वारा किया गया। कार्यक्रम से पहले सभी आगंतुक कवियों का केआईटीएम डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं वह कॉलेज प्रबंधन द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। वही मुख्य अतिथि डॉ सिद्धेश्वर सिंह, कॉलेज प्राचार्य एस सी गुप्ता,कमल बिष्ट,श्रीमती हंसा बिष्ट, डॉ महेंद्र प्रताप पांडे “नंद”सहित अन्य वरिष्ठ कवियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर काव्य प्रथम कुंभ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

गणतंत्र दिवस को लेकर आयोजित कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवि राज सक्सेना द्वारा काव्य पाठ कर श्रोताओं की जमकर तालियां बटोरी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: एमेच्योर किक बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर डायनेस्टी के महक,रोहित व दीपक उत्तराखंड टीम में हुए चयनित,तीनो खिलाड़ी गोवा में मई माह में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

जबकि सुप्रसिद्ध कवि रामरतन यादव ने अपने काव्य पाठ
ड्रैगन की टेढ़ी चालू को चलने नहीं देंगे,
भूले से उसकी दाल को गलने ना देंगे,,की प्रस्तुति दी।

वही नेपाल से आई सुप्रसिद्ध कवियत्री सरिता पंथी ने ..
रखा कदम जो हमने पता सबको चल गया,
आज उनके शहर का मौसम भी बदल गया,,

प्रसिद्ध शायर एडवोकेट एम इलियास सिद्धिकी ने..

हमारा मुल्क यारो हमको जानो दिल से प्यारा है,
बहाकर खूं शहीदों ने इसे अपने संवारा है,,

डॉ रूप चंद्र शास्त्री”मयंक”
मन सुमन हो खिले,उससे हो गर मिले,
लहराता हुआ वो चमन चाहिए,,

शक्तिफार्म सितारगंज से आई कवित्री पुष्पा जोशी”प्राकाम्य”

तिरंगे में लिपट आना आसान नही होता,
कड़कती बिजलियो से दिल में एक तूफान है,,

शिव भगवान मिश्र द्वारा

मानव जाति जाति हो सबकी,
राष्ट्र धर्म हो धर्म सभी का,,
चले इसी पर सभी नवयुवक,तब होगा उत्थान राष्ट्र का,,

शिक्षक कवि रघुराज सिंह यादव द्वारा..
हम तो तुमपे है बलिहारी हो रसिया,
तेरी होवे जै जै कारी हो बधाई रसिया,,

यह भी पढ़ें 👉  रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

एड शहाना बेगम द्वारा..
रंग लाई दुआ तो करिश्मा हो गया,
जो नजर में न था वह मेरा हो गया,,

कवित्री दया भट्ट द्वारा..
नव वर्ष का अभिनंदन करती हूं,
पूज्य प्रभु को वंदन करती हूं,,

कवित्री तुलसी बिष्ट द्वारा..
तुम संग मेरी ना होते,
तुम मौन मेरा पढ़ लेते,,

कवित्री हेमा जोशी “परू”
श्याम वरन बालन में गजरा,
बिंदिया भाल सजाई है,,

कवित्री बसंती सामंत द्वारा..
आधा-आधा निकला चांद है मुझको चाहे सारी रात है..,,

कवित्री राधा तिवारी “राधे गोपाल” द्वारा..
बात कुर्बानियां अब बताने लगी,
याद उनकी हमें मन में आने लगी,,

युवा कवि आकांक्षा जोशी द्वारा..
अब तो बढ़ाइए, कदम तो बढ़ाइए,
मां के विश्वास का, परचम लहराइए,,

कवि रविंद्र पांडे “पपिहा” द्वारा..
इश्क मोहब्बत की, इंतहा कोई इनसे पूछे,
हवस प्रेम का नाम नहीं है, कोई इनसे पूछे,,

पत्रकार कवि दीपक फुलेरा द्वारा..
क्यों सोचते हो व्यर्थ, सब तुम्हारा है,
चल पढ़ो संकल्प कर, यह तुम्हारा है,,

युवा कवि आकाश प्रभाकर..
इस मिट्टी को अपमानित करने की हिमाकत करते हो,
बिन कारण ही खुद मौत की दावत करते हो,,

युवा कवि विपिन जोशी द्वारा..
सरगम का शुरू से अगर मिला ना होता,
हिंदी का हर दिलों में यूं सम्मान ना होता,,

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के जंगलों की हरियाली के बीच से निकल रही आग की लपटों ने वन विभाग की चिंता बड़ाई,वनाग्नी से वनों को बचाने के लिए चौतरफा प्रयास की है जरूरत

युवा कवि बाबा विमलेश कुमार द्वारा..

हे भारत के युवा जागो अब तो तुम उठ जाओ ना, कब तक यूं सोते रहोगे,यू तो व्यर्थ समय गवाओं ना,,

इन समस्त कवियों के अलावा मंच पर ओंकार बिष्ट, आरबी सिंह राना, राम नरेश शर्मा सहित kitm के बच्चों ने बेहतरीन काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में केआईटीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल बिष्ट ने भी अपनी स्वरचित रचना सुना कर काव्य पाठ में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। साथ ही काव्य कुंभ कार्यक्रम को हर वर्ष आयोजित कराए जाने की बात कही।कार्यक्रम के अंत में सभी कवि गणों को केआईटीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल बिष्ट प्राचार्य एससी गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

kITM डिग्री कॉलेज में आयोजित प्रथम काव्य कुंभ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कैलाश चंद्र पांडे, खटीमा क्षेत्र के प्रसिद्ध संगीतकार शेरी सिंगर,त्रिलोक जोरा,खटीमा मॉर्निंग के संपादक जितेंद्र पारुथी,केसर पारुथी, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति केआईटीएम कॉलेज स्टॉप, व कॉलेज के बच्चे उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles