खटीमा(उत्तराखण्ड)-राज्य सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चो की माताओं को राज्य भर में कमला नेहरू पुरुस्कार से नवाजा जा रहा है।उधम सिंह नगर की सीमान्त तहसील खटीमा के विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म में भी आयोजित कार्यक्रम में खटीमा क्षेत्र के 47 विद्यार्थियों की माताओं को राज्य सरकार द्वारा कमला नेहरू पुरस्कार से नवाजा गया । यह सम्मान उत्तराखण्ड बोर्ड की सूची में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को दिया जाता है।
वर्ष 2019-20में डायनेस्टी गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा पुनः मेरिट सूची में स्थान बनाकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया गया जिसके सम्मान में राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उपरोक्त सम्मान समारोह का आयोजन डायनेस्टी गुरुकुल छिनकीविद्यालय में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सोनी मेहरा रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी महोदया व विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त अभिभावकों का अभिवादन कर बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी, साथ ही विद्यार्थियों की माताओं के योगदान को भी इस अवसर पर सराहा गया।कमला नेहरू पुरस्कार के अंतर्गत उपहार स्वरूप समस्त विद्यार्थियों की माताओं को एक -एक हजार रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की इस उपलब्धि व अभिभावकों को यह सम्मान मिलने पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त विद्यालय परिवार के अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। साथ ही समस्त अभिभावकों से विद्यार्थियों के प्रति सदैव जागृत रहने की अपील की।
विद्यालय प्रबंध निदेशक ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों को भी विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए तत्पर करना चाहिए। साथ ही इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू भट्ट, डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आइवन प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, सुरेश ओली, सुनीता बोरा, उषा चौसाली, गीता पाण्डेय, प्रभा जोशी, रमेश जोशी, विजय कलकुड़िया, प्रमोद कुमार, पूरन पाण्डेय, चंद्र भंडारी, गीता भट्ट, कंचन चौहान, चामू दामू आदि ने समस्त विद्यार्थियों व अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।