खनन वाहनों पर ओवर लोडिंग व अवैध वसूली मामले पर उधम सिंग नगर में पुलिस की बड़ी कार्यवाही,दो चौकी इंचार्ज सिपाहियो सहित कई अन्य पर मुक़दमा दर्ज,मचा हड़कंप,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर जनपद में लगातार मिल रही अवैध खनन व ओवरलोडिंग की शिकायतों के बाद डीआईजी कुमाऊं व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशों पर पूरे जिले में अवैध खनन में ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इसी अभियान के तहत उधम सिंह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग अवैध वसूली मामले का खुलासा होने पर उधम सिंह नगर के दो चौकी इंचार्ज सिपाहियों व ट्रक स्वामियों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर में अवैध खनन, ओवरलोड व सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान के तहत 26 फरवरी को पुलिस उपाधीक्षक यातायात आशीष भारद्वाज, क्षेत्राधिकारी पतनगर अमित कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ लालपुर क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।चेकिंग के दौरान ट्रक न० UP25DT-9325, ट्रक न० UP25-BT8215 ट्रक न0 UP25-BT2727 को रोककर रायल्टी चैक की गयी तो रेता बजरी ओवरलोड पायी गयी रेता बजरी की रायल्टी कम वजन की पाये जाने पर ट्रक को काटा कराया गया तो वजन ज्यादा पाया गया। पूछताछ करने के दौरान इकबाल अहमद पुत्र तुफैल अहमद नि० गायत्रीनगर थाना इज्जतनगर बरेली तथा आरीफ पुत्र शेर बहादुर खा थाना इज्जतनगर जिला बरेली एवं आरीफ पुत्र गुच्छन नि० करमपुर चौधरी थाना इज्जतनगर बरेली मौक पर आ गये इनके द्वारा बताया गया कि हम लोग बाजपुर से रेता बजरी ओवरलोड लाते हैं क्रेशर स्वामी कम वजन की रायल्टी बनाकर अधिक माल देते है।

Advertisement

इसके लिये सुल्तानपुर पट्टी के चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक के लिये सिपाही नवीन कन्याल को 500 रुपये प्रति ट्रक देते है चौकी दोराहा के चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल के लिये सिपाही शैलेन्द्र व शेखर तथा दलाल आकीफ को 800 रुपये प्रति गाड़ी देते है। अवैध तरीके से अवैध कार्य हेतु पैसा लेने देने क्रेशर स्वामीयों द्वारा कम वजन की रायल्टी देकर अधिक रेता बजरी बेचे जाने व अपराधिक षडयन्त्र के तहत अपराधिक कार्य किए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने टनकपुर तहसील सभागार में ली अधिकारियों की बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

क्योंकि इकबाल अदमद आदि तथा पुलिस चौकी इंचार्जों व पुलिस कर्मियों व क्रेशर स्वामियों द्वारा अवैध खनन परिवहन कराने हेतु कम वजन की रायल्टी दी जा रही है जिनका यह जुर्म धारा 379/411/420/468 भादवि व 8/9 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है इस सम्बन्ध में थाना किच्छा पर मु० अ० सं० 87/2022 के तहत दोनो चौकी इंचार्ज,पुलिस सिपाहियो,दलाल,स्टोन क्रेशर स्वामी व ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा लगभग 41 ट्रकों को रोककर अपराध में संलिप्तता के सम्बन्ध में जांच की गई है। जबकि पुलिस जांच के दौरान मौके से इकबाल अहमद, आरीफ पुत्र शेरबहादुर तथा आरीफ पुत्र गुच्छन अपने वाहनों को छोड़कर मौका पाकर फरार हो गये हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है पुलिस द्वारा अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की बात की गई है। जबकि इस पूरे मामले में मुकदमें की विवेचना हरीश वर्मा पुलिस अधीक्षक (अपराध) द्वारा की जायेगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *