भारतीय जन चेतना परिषद टनकपुर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व चैयरमेन टनकपुर स्व0 चन्दी प्रसाद जी की 27वीं पूण्य तिथि पर प्रार्थना सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि की गई अर्पित, संस्था सदस्यों ने मरीजों को फल वितरित कर आमजन की सेवा का लिया संकल्प

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- भारतीय जन चेतना परिषद टनकपुर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व चैयरमेन टनकपुर स्व0 श्री चन्दी प्रसाद जी की 27वीं पूण्य तिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चाचा नेहरू मान्टेशरी स्कूल टनकपुर में मुख्य अतिथि पूरन लाल गंगवार पूर्व अध्यापक के द्वारा स्व0 श्री चन्दी प्रसाद जी के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित करके प्रार्थना सभा को प्रारम्भ किया गया। संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा स्व0 श्री चन्दी प्रसाद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्व0 श्री चन्दी प्रसाद जी के जीवन के आदर्शों का आत्मसात कर समाज सेवा करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद टनकपुर के अध्यक्ष विपिन कुमार द्वारा स्व0 श्री चन्दी प्रसाद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री प्रसाद ने अपना जीवन असहायों की सहायता करने एवं इस नगर को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर जनता की सेवा के लिए समर्पित किया।
आज हम सबको उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। आज उन्ही की प्रेरणा से हम सब भी जन सेवा कर रहे है।

प्रार्थना सभा में स्कूल के बच्चो व सभी पदाधिकारियों ने रामधून गाकर प्रार्थना की भारतीय जन चेतना परिषद के द्वारा स्व0 श्री चन्दी प्रसाद के आदर्शों के आत्मसार कर जनता में जाग्रति लाने के उद्देश्य से आज के दिन को जन चेतना दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय किया गया। स्व0 श्री चन्दी प्रसाद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर चेयरमैन विपिन कुमार संस्था अध्यक्ष श्रीमती निशा जी व संस्था सदस्यो के द्वारा अस्पताल पहुंच मरीजों को संस्था द्वारा फल वितरण भी किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

उक्त कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती निशा, ओ0बी0सी0 मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती कविता थापा, श्रीमती शशिकला, श्रीमती विमला यादव, श्रीमती माधुरी, श्रीमती दुलारी, नवल किशोर, अनिल यादव, अमित वर्मा, ऋषि उपाध्याय, अनूप सिंह यादव, अशोक सागर, डा0 मो0 हुसैन, अन्नू राठौर, राजेश कुमार, मुकेश कश्यप, मुरली, अजय कुमार, संतोष वाल्मीकि, लाल बहादुर, आदि भारी संख्या में लोग एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर स्व0 श्री चन्दी प्रसाद जी को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page