पौड़ी बस हादसा: रेस्क्यू टीम ने खाई से 25 शव निकाले,रेस्क्यू अभियान जारी,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व सांसद निशंक घटनास्थल को हुए रवाना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पौड़ी (उत्तराखंड)- उत्तराखंड में मंगलवार की शाम को करीब 7 बजे पौड़ी जिले में बरातियों से भरी बस खाई में गिरने की घटना सामने आई थी।सूचना के बाद रेस्क्यू टीम ने बीती देर रात राहत बचाव कार्य चलाने के बाद बुधवार को तड़के दोबार रेक्‍क्‍यू शुरू किया गया।

जानकारी के अनुसार अब तक खाई से 25 शव बरामद किए जा चुके हैं। बस में करीब 45 लोग सवार थे।वहीं इस दुर्घटना में घायल 20 लोगों को रिखणीखाल स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान तीन घायलों की मौत हो गई

सिमड़ी के संमीप हुई बस दुर्घटना में पुलिस और एसडीआरएफ ने रात भर राहत बचाव अभियान चलाया। घायलों को नजदीकी अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है।अलग-अलग स्थानों से पहुंची राहत बचाव टीमों ने खाई में गिरे घायल लोगों को बाहर निकालकर स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार के लिए भेजा। स्थानीय निवासी के मुताबिक दुर्घटना में करीब 15 लोगों को उपचार के लिए भेजा गया है। जबकि अन्य की मौत हो गई। बताया कि बस में 45 लोग बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर:बीजेपी प्रत्यासी विपिन कुमार का शक्ति प्रदर्शन,नगर में विशाल जुलूस निकाल आमजन से भारी बहुमत से जिताने की करी अपील,चुनाव प्रचार के आखिरी दिन झोंकी ताकत

वहीं मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक घटना स्‍थल पर पहुंच गए है।फिलहाल मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त कर मृतक परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: निर्दलीय प्रत्याशी नासिर हुसैन नें भारी संख्या में समर्थकों के साथ नगर में विशाल जुलुस निकाल कराया अपनी शक्ति का एहसास,आमजनता से वोट की करी अपील
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी राशिद ने किया शक्ति प्रदर्शन,नगर में विशाल रोड शो निकाल की नगर की जनता से करी वोट की अपील,समर्थकों में दिखा भारी उत्साह

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles