पौड़ी बस हादसा: रेस्क्यू टीम ने खाई से 25 शव निकाले,रेस्क्यू अभियान जारी,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व सांसद निशंक घटनास्थल को हुए रवाना

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पौड़ी (उत्तराखंड)- उत्तराखंड में मंगलवार की शाम को करीब 7 बजे पौड़ी जिले में बरातियों से भरी बस खाई में गिरने की घटना सामने आई थी।सूचना के बाद रेस्क्यू टीम ने बीती देर रात राहत बचाव कार्य चलाने के बाद बुधवार को तड़के दोबार रेक्‍क्‍यू शुरू किया गया।

Advertisement
Advertisement

जानकारी के अनुसार अब तक खाई से 25 शव बरामद किए जा चुके हैं। बस में करीब 45 लोग सवार थे।वहीं इस दुर्घटना में घायल 20 लोगों को रिखणीखाल स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान तीन घायलों की मौत हो गई

Advertisement

सिमड़ी के संमीप हुई बस दुर्घटना में पुलिस और एसडीआरएफ ने रात भर राहत बचाव अभियान चलाया। घायलों को नजदीकी अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है।अलग-अलग स्थानों से पहुंची राहत बचाव टीमों ने खाई में गिरे घायल लोगों को बाहर निकालकर स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार के लिए भेजा। स्थानीय निवासी के मुताबिक दुर्घटना में करीब 15 लोगों को उपचार के लिए भेजा गया है। जबकि अन्य की मौत हो गई। बताया कि बस में 45 लोग बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मिला सम्मान

वहीं मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक घटना स्‍थल पर पहुंच गए है।फिलहाल मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त कर मृतक परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *