मेधावी एवं गरीब छात्र-छात्राओं के लिए राजीव नवोदय विद्यालय चम्पावत में शुरू हुई फ्री आवासी कोचिंग,मॉडल जिले की परिकल्पना को साकार करने हेतु डीएम ने शुरू की नई पहल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी संवाददाता लोहाघाट।

लोहाघाट(चंपावत)- चंपावत जिले के मेधावी एवं गरीब इंजीनियरिंग व मेडिकल में जाना चाहते हैं उनके लिए राजीव नवोदय विद्यालय में आवासी कोचिंग की मुफ्त सुविधा शुरू हो गई है जिसमें उन्हें आवास पर पुस्तकें आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध की गई है। चंपावत को मॉडल जिला बनाने की सीएम धामी की परिकल्पना के तहत गरीब एवं मेधावी बच्चों के डॉक्टर इंजीनियर बनने के सपने को पंख लगाने के लिए जिलाधिकारी की पहल पर राजीव नवोदय विद्यालय में यह व्यवस्था शुरू की गई है। यह उत्तराखंड का पहला विद्यालय है जहां आवासी कोचिंग की व्यवस्था की गई है इस कार्य को संचालित करने की पूरी जिम्मेवारी डाइट के प्राचार्य एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना को सौंपी गई है तथा डाइट द्वारा ही पूरा अकादमिक अनुरक्षण का कार्य किया जाएगा।

डायट द्वारा फ्री कोचिंग के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी वर्तमान में लगभग 60 छात्र कोचिंग ले रहे हैं जबकि 100 छात्रों को कोचिंग देने का लक्ष्य है। सुबह 9:15 से 4:25 बजे तक तथा शाय 5:30 से 8:00 तक कोचिंग की 4 कक्षाएं संचालित की जाएंगी। कोचिंग के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त आधा दर्जन विषय विशेषज्ञों की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

इसके अलावा डाइट के प्रवक्ता भी अपना पूरा सहयोग करेंगे।मुख्य शिक्षा अधिकारी सक्सेना के अनुसार कोचिंग के माध्यम से उन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिलेगा जहां भौतिक रसायन गणित व जीव विज्ञान संकाय के प्रवक्ता ना होने के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी कोचिंग के लिए सभी आवश्यक पुस्तक उपलब्ध की जा चुकी है। आवासी कोचिंग कक्षाओं के कारण राजीव नवोदय विद्यालय में शिक्षको के अभाव की भी पूर्ति संभव हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर

मुख्य शिक्षा अधिकारी सक्सेना का कहना है कि हमने कोचिंग ले रहे शत प्रतिशत छात्र छात्राओं को इंजीनियर डॉक्टर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है यह कोचिंग करने वालों पर निर्भर करता है कि वह अपना भविष्य संवारने के लिए इन सुविधाओं का कितना दोहन कर पाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles