मेधावी एवं गरीब छात्र-छात्राओं के लिए राजीव नवोदय विद्यालय चम्पावत में शुरू हुई फ्री आवासी कोचिंग,मॉडल जिले की परिकल्पना को साकार करने हेतु डीएम ने शुरू की नई पहल

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी संवाददाता लोहाघाट।

Advertisement
Advertisement

लोहाघाट(चंपावत)- चंपावत जिले के मेधावी एवं गरीब इंजीनियरिंग व मेडिकल में जाना चाहते हैं उनके लिए राजीव नवोदय विद्यालय में आवासी कोचिंग की मुफ्त सुविधा शुरू हो गई है जिसमें उन्हें आवास पर पुस्तकें आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध की गई है। चंपावत को मॉडल जिला बनाने की सीएम धामी की परिकल्पना के तहत गरीब एवं मेधावी बच्चों के डॉक्टर इंजीनियर बनने के सपने को पंख लगाने के लिए जिलाधिकारी की पहल पर राजीव नवोदय विद्यालय में यह व्यवस्था शुरू की गई है। यह उत्तराखंड का पहला विद्यालय है जहां आवासी कोचिंग की व्यवस्था की गई है इस कार्य को संचालित करने की पूरी जिम्मेवारी डाइट के प्राचार्य एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना को सौंपी गई है तथा डाइट द्वारा ही पूरा अकादमिक अनुरक्षण का कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

डायट द्वारा फ्री कोचिंग के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी वर्तमान में लगभग 60 छात्र कोचिंग ले रहे हैं जबकि 100 छात्रों को कोचिंग देने का लक्ष्य है। सुबह 9:15 से 4:25 बजे तक तथा शाय 5:30 से 8:00 तक कोचिंग की 4 कक्षाएं संचालित की जाएंगी। कोचिंग के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त आधा दर्जन विषय विशेषज्ञों की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीएम धामी के खिलाफ 2012 विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता को वर्ष 2017 में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जिला न्यायालय से दो वर्ष का हुआ कारावास,आप भी जाने आखिर कौन है वो बीजेपी नेता,किस मुकदमे में हुई सजा

इसके अलावा डाइट के प्रवक्ता भी अपना पूरा सहयोग करेंगे।मुख्य शिक्षा अधिकारी सक्सेना के अनुसार कोचिंग के माध्यम से उन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिलेगा जहां भौतिक रसायन गणित व जीव विज्ञान संकाय के प्रवक्ता ना होने के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी कोचिंग के लिए सभी आवश्यक पुस्तक उपलब्ध की जा चुकी है। आवासी कोचिंग कक्षाओं के कारण राजीव नवोदय विद्यालय में शिक्षको के अभाव की भी पूर्ति संभव हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान

मुख्य शिक्षा अधिकारी सक्सेना का कहना है कि हमने कोचिंग ले रहे शत प्रतिशत छात्र छात्राओं को इंजीनियर डॉक्टर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है यह कोचिंग करने वालों पर निर्भर करता है कि वह अपना भविष्य संवारने के लिए इन सुविधाओं का कितना दोहन कर पाते हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *