पुलिस एक्शन: इधर हुई चोरी उधर पुलिस ने की गिरफ्तारी,चोरी के सोने के गहने व नगदी सहित चोर हुआ गिरफ्तार,24घंटे में खुलासा, पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में 24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा कर आरोपी चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पूरे मामले के अनुसार 25 जुलाई की शाम को हंसा बसेड़ा पत्नी जगदीश बसेड़ा निवासी झनकट ने पुलिस को तहरीद दी कि उसके घर में 25 जुलाई 2023 को चोरी हो गई है। जिसमे चोर उनके घर से सात तोला सोना व पचास हजार की नगदी को चुरा ले गए है।

वही पीड़ित महिला की तहरीर पर खटीमा सीओ वीर सिंह के निर्देश पर चोरी के खुलासे हेतु पुलिस टीम गठित की गई। जिस पर झनकट पुलिस चौकी प्रभारी पंकज महर द्वारा अलग अलग स्थानों पर जाकर कई जगह के सीसीटीवी कैमरों को खंगाले गए। पुलिस ने छानबीन उपरांत कमलेश कुशवाहा पुत्र प्यारेलाल कुशवाहा निवासी ग्राम ग्रीनसिटी हल्दी मझोला थाना खटीमा को ठेडाघाट पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने के जेवरात मंगलसूत्र, कान के झुमके, टॉप्स, चोकर, नथ, मांग टीका अंगूठी और पचास हजार रुपए नकदी बरामद हुईं।

जिसका खुलासा बृहस्पतिवार को खटीमा सीओ वीर सिंह ने अपने कार्यालय में मीडिया के समक्ष किया। वही वीर सिंह सीओ खटीमा ने बताया कि आरोपी चोर कमलेश कुशवाहा के पास से चोरी का 90 प्रतिशत चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपी चोर को न्यायलय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।वही चोरी के खुलासे में एसआई पंकज महर व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं,संविधान हमारे देश की आत्मा:सीएम
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 43वाँ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) उत्तराखण्ड दिवस समारोह में किया प्रतिभाग, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी किया अवलोकन

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page