खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में 24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा कर आरोपी चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पूरे मामले के अनुसार 25 जुलाई की शाम को हंसा बसेड़ा पत्नी जगदीश बसेड़ा निवासी झनकट ने पुलिस को तहरीद दी कि उसके घर में 25 जुलाई 2023 को चोरी हो गई है। जिसमे चोर उनके घर से सात तोला सोना व पचास हजार की नगदी को चुरा ले गए है।
वही पीड़ित महिला की तहरीर पर खटीमा सीओ वीर सिंह के निर्देश पर चोरी के खुलासे हेतु पुलिस टीम गठित की गई। जिस पर झनकट पुलिस चौकी प्रभारी पंकज महर द्वारा अलग अलग स्थानों पर जाकर कई जगह के सीसीटीवी कैमरों को खंगाले गए। पुलिस ने छानबीन उपरांत कमलेश कुशवाहा पुत्र प्यारेलाल कुशवाहा निवासी ग्राम ग्रीनसिटी हल्दी मझोला थाना खटीमा को ठेडाघाट पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने के जेवरात मंगलसूत्र, कान के झुमके, टॉप्स, चोकर, नथ, मांग टीका अंगूठी और पचास हजार रुपए नकदी बरामद हुईं।
जिसका खुलासा बृहस्पतिवार को खटीमा सीओ वीर सिंह ने अपने कार्यालय में मीडिया के समक्ष किया। वही वीर सिंह सीओ खटीमा ने बताया कि आरोपी चोर कमलेश कुशवाहा के पास से चोरी का 90 प्रतिशत चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपी चोर को न्यायलय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।वही चोरी के खुलासे में एसआई पंकज महर व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।