पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने किया बनबसा थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण। निरीक्षण उपरांत पुलिस कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
अविनाश वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी,टनकपुर।

बनबसा(चंपावत)- पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने सीमांत थाने बनबसा का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी वर्मा के द्वारा सोमवार को सुबह 10:00 बजे बनबसा थाना परिसर में पहुंचकर बनबसा थाना पुलिस से गार्ड ऑफ ऑनर लिया गया। इस इसके उपरांत सीओ द्वारा थाना कार्यालय, पुलिसकर्मी बैरक कारागार, थाना अभिलेखों, शस्त्रागार, मैस व थाना परिसर रख रखाव का निरीक्षण किया। इसके साथ ही थाने के पुलिस कर्मियों से शास्त्रों के रखरखाव तो उनके विषय में महत्वपूर्ण जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा :डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के पूर्व छात्र आदित्य गुप्ता ने स्कूल को किया गौरवान्वित, आदित्य ने प्रतिष्ठित IISER प्रवेश परीक्षा को किया पास,ऑल इंडिया में 1661 वीं रैंक प्राप्त कर पास की परीक्षा

इस अवसर पर सीओ द्वारा थाने के सीसीटीएनएस ,महिला डेस्क का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान को नियमित रूप से शस्त्रों व थाना परिसर की साफ-सफाई, पुलिसकर्मियों को शस्त्र अभ्यास कराए जाने, थाना परिसर में लावारिस मालो वाहनों का निस्तारण किए जाने, थाना अभिलेखों के रखरखाव सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा सीओ थाने के अन्य सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हरेला पर्व बना हरित क्रांति का उत्सव, सीएम धामी के आवाह्न पर 8 लाख 13 हज़ार से अधिक पौधे रोपे गए,एक पेड़ माँ के नाम’ से ‘धरती माँ का ऋण चुकाओ’ तकः उत्तराखंड में हरेला पर्व बना जनआंदोलन

बनबसा थाने के अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान, उप निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी, उप निरीक्षक हेमंत कठेत,उप निरीक्षक राधिका भंडारी,उप निरीक्षक अनविंद कुमार सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्रावणी मेले 2025 के शुभारंभ अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करते हुए सभी श्रद्धालुओं एवं आयोजकों को मेले की दी शुभकामनाएं
Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles