पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने किया बनबसा थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण। निरीक्षण उपरांत पुलिस कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
अविनाश वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी,टनकपुर।

बनबसा(चंपावत)- पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने सीमांत थाने बनबसा का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी वर्मा के द्वारा सोमवार को सुबह 10:00 बजे बनबसा थाना परिसर में पहुंचकर बनबसा थाना पुलिस से गार्ड ऑफ ऑनर लिया गया। इस इसके उपरांत सीओ द्वारा थाना कार्यालय, पुलिसकर्मी बैरक कारागार, थाना अभिलेखों, शस्त्रागार, मैस व थाना परिसर रख रखाव का निरीक्षण किया। इसके साथ ही थाने के पुलिस कर्मियों से शास्त्रों के रखरखाव तो उनके विषय में महत्वपूर्ण जानकारी ली।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

इस अवसर पर सीओ द्वारा थाने के सीसीटीएनएस ,महिला डेस्क का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान को नियमित रूप से शस्त्रों व थाना परिसर की साफ-सफाई, पुलिसकर्मियों को शस्त्र अभ्यास कराए जाने, थाना परिसर में लावारिस मालो वाहनों का निस्तारण किए जाने, थाना अभिलेखों के रखरखाव सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा सीओ थाने के अन्य सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।

Advertisement

बनबसा थाने के अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान, उप निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी, उप निरीक्षक हेमंत कठेत,उप निरीक्षक राधिका भंडारी,उप निरीक्षक अनविंद कुमार सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *